INDIA और NDA में दोनों साइड 26 से 27 दल हैं उसमें दो तिहाई ऐसे हैं जिनके 1 भी MP नहीं है, ये सिर्फ संख्या गिनाने के लिए दलों की परिपाटी और कर्मकांड है: प्रशांत किशोर

INDIA और NDA में दोनों साइड 26 से 27 दल हैं उसमें दो तिहाई ऐसे हैं जिनके 1 भी MP नहीं है, ये सिर्फ संख्या गिनाने के लिए दलों की परिपाटी और कर्मकांड है: प्रशांत किशोर
INDIA और NDA में दोनों साइड 26 से 27 दल हैं उसमें दो तिहाई ऐसे हैं जिनके 1 भी MP नहीं है, ये सिर्फ संख्या गिनाने के लिए दलों की परिपाटी और कर्मकांड है: प्रशांत किशोर

NBL PATNA : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीते कुछ दिनों से चर्चा में रह रहे I.N.D.I.A. और NDA गुट की पोल खोलते हुए कहा कि I.N.D.I.A. और NDA में दोनों साइड देखिए 26 से 27 दल बैठते हैं उसमें भी दो तिहाई दल ऐसे हैं जिनके एक भी सांसद नहीं है। ये तो संख्या गिनाने के लिए दलों की परिपाटी है और कर्मकांड है कि भैया सबको बैठा लीजिए। ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि ये राष्ट्रीय राजनीति को उलट-पलट कर देंगे। बिहार का जहां तक सवाल है 10 बरस से NDA की सरकार है 10 बरस पहले भी बिहार देश का 28वां राज्य है आज भी सबसे गरीब राज्य है। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के सपने पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश के पास 42 विधायक हैं और 16 MP हैं जो पिछले गठबंधन में वो जीते थे। इस बार कितना जीतेंगे ये बिहार के लोगों को हमसे बेहतर मालूम है। जब आपकी ताकत नहीं है आपके 10 सांसद नहीं हैं दो आप देश की राजनीति में क्या भूमिका अदा कर सकते हैं?

नीतीश कुमार के पास कुछ है नहीं न दल है न ही इमेज बची: प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के पास कुछ है नहीं न दल है न इमेज बची है। तो किस आधार पर आपको कोई कुछ बनाएगा? आप कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल में जाइए, कौन नीतीश कुमार की चर्चा कर रहा है। जिस दिन महागठबंधन बिहार में बना उस दिन मैंने ये बात कही की ये बिहार का मामला है इससे देश स्तर पर या राष्ट्रीय राजनीतिक में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। RJD के Zero MP बिहार में हैं और अब आप सभी मान रहे हैं कि RJD बहुत मजबूत दल है कि ये लोग डिसाइड कर सकते हैं। जिस दल के पास जीरो MP है वो तय करेगा कि देश कौन चलाएगा? ऐसा संभव है?