अपनी ताकत से सरकार बनायेंगे और समाज में बराबरी का हक पाएंगे, निषाद समाज अपना भविष्य खुद तय करेगा, 4 नही 40 विधायक बनाएगा...
पटना : महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, और, तानाशाही, अपने चरम सीमा पर है, इनकी पार्टी में हत्या, दंगा करवाने वाले लोग भी सत्ता में बैठे हैं, एडी, सीबीआई, इन सब पेट पर से तो लोगो का भरोसा ही उठ गया है, आए दिन, जो इनके खिलाफ आवाज उठाएगा, यह लोग झूठे केस में फंसाकर उनको जेल भेज रहे है।
सहनी ने कहा कि आज जरूरत है कि अति पिछड़ा समाज के लोग एकजुट हों और अपने अधिकार और हक की लड़ाई को बुलंद करें।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में हो सकता है कि व्यक्तिगत रूप से कुछ नुकसान उठाना पड़े, लेकिन अगर हमलोग अपने अधिकार को नहीं ले सके तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नही करेगी।
उन्होंने कहा कि अगर हमलोग अपनी पार्टी का विलय भाजपा में कर दिया होता तो आज भी मैं राज्य में नहीं केंद्र में मंत्री होता, लेकिन यह अपने ही समाज को धोखा देने वाली बात होती। उन्होंने कहा आज वीआईपी जो भी है वह अतिपिछड़ा समाज के लोगों के समर्थन के कारण है।
आज निषाद समाज के दुर्दशा का कारण , सरकार में बैठे लोग,निषाद समाज के लोगों के लिए,कोई व्यवस्था नहीं,ना रोजगार,ना मछली बिक्री के लिए बाजार,ना कोई सरकारी मदद,
इस बार निषाद का बेटा अपनी ताकत से सरकार बनाएगा,और समाज में बराबरी का हक पाएगा। अब 4 नही 40 विधायक बनाना है और अपना भविष्य खुद तय करना है।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव परिणाम अतिपिछड़ा समाज के राजनैतिक भविष्य को तय करेगी।