डीआइजी ने अपराध की बढ़ती रफ्तार पर रोकथाम करने का दिया निर्देश...

डीआइजी ने अपराध की बढ़ती रफ्तार पर रोकथाम करने का दिया निर्देश...

आरा : शाहबाद रेंज डीआइजी नवीन चंद्र झा की ओर से अपराध की रोकथाम को प्रो एक्टिव पुलिसिंग पर जोर दिया गया है। इसके लिए डीआइजी ने सूचना तंत्र को और मजबूत करने और घटना कारित करने से पहले अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

सोमवार को आरा में पुलिस अफसरों के साथ बैठक और पीटीसी प्रशिक्षण का जायजा लेने के बाद डीआइजी ने बताया कि अफसरों को ओर अधिक एक्टिव होना होगा। सूचना संग्रह कर अपराधियों को गिरफ्तार करना होगा। ताकि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके। उसके लिए अफसरों को और अधिक एक्टिव होना होगा और पेट्रोलिंग को तेज करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि कांडों के सफल उद्भेदन और उसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बावजूद अपराध का क्रम जारी रहना गंभीर मामला है।

कहा कि लूट और हत्या सहित अन्य गंभीर कांडों के उद्भेन में भोजपुर पुलिस का काम काफी सराहनीय है। अब अपराध के क्रम को रोकना होगा। उसके लिए प्रो एक्टिव पुलिसिंग की जरूरत है। डीआईजी द्वारा लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता भी जाहिर की गयी और रोकने का उपाय करने का निर्देश दिया गया। डीआईजी ने एसपी सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक कर गंभीर कांडों का रिव्यू किया। अपराधियों की गिरफ्तारी और कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। पेट्रोलिंग तेज करने और नियमित वाहन चेकिंग का निर्देश भी दिया। डीआइजी द्वारा चेहल्लुम को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई करने का टास्क दिया।

डीआइजी द्वारा न्यू पुलिस लाइन पुलिस सभा का आयोजन किया गया। उसमें पीटीसी प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण से संबंधित विषयों और समस्याओं के बारे में पूछा गया। साथ में पीटीसी प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के तमाम दिशा-निर्देश दिए गये। अबतक की प्रशिक्षण की समीक्षा की गई। डीआइजी द्वारा इंडोर और आउटडोर दोनों प्रशिक्षण को बेहतर रखने के लिए निर्देश दिए गए। उस दौरान एसपी की ओर से प्रशिक्षण के संबंध में तमाम जानकारियां उपलब्ध करायी गयी और बेहतर प्रशिक्षण करने का आश्वासन दिया। सभा में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी और पीटीसी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।