आरा : अनाज की आड़ में ट्रक से कर रहे थे शराब की तस्करी, 24 हजार बोतल जब्त...
आरा : आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाने के बिलौटी गांव के समीप पुलिस ने अनाज लदे ट्रक से पंजाब निर्मित 71 सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। वह राजस्थान के बामराला सियोलो डेरा निवासी केशर राम का पुत्र डालू राम है। इसकी जानकारी शनिवार को एसपी प्रमोद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मद्य निषेध पटना की ओर से सूचना मिली कि पंजाब से शराब की बड़ी खेप आरा- बक्सर फोरलेन के रास्ते गुजरात नंबर ट्रक से आरा लायी जा रही है। उस आधार पर शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर बिलौटी गांव के पास फोरलेन पर चेकिंग शुरू की गई।
पुलिस द्वारा ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक को ऊपरी सतह और चारों ओर से जौ व धान की भूसी के बोरे से पैक कर दिया गया था। ट्रक की तलाशी लेने के बाद अनाज की बोरियों के नीचे से 750 एमएल का 3480 बोतल, 375 एमएल का 4416 बोतल एवं 180 एमएल का 15840 बोतल शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 70 लाख से एक करोड़ तक आंकी जा रही है।