आरा : अब इस दिन खुलेंगे स्कूल, फिलहाल बंद रखने के आदेश, हीट वेव का साइड इफेक्ट...

आरा : अब इस दिन खुलेंगे स्कूल, फिलहाल बंद रखने के आदेश, हीट वेव का साइड इफेक्ट...

आरा : बिहार के लगभग सभी स्कूलों में फिलहाल गर्मी की छुट्टियां चल रही है। एक-दो दिनों में स्कूल खुलने वाले थे। इस बीच भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप भी जारी है। इसे देखते हुए भोजपुर डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को आगामी 24 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। बच्चों के हेल्थ को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है।

भोजपुर जिले के 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भोजपुर डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि तापमान में लगातार वृद्धि के कारण जिले में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू तथा हीट बेव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी निजी / गैर सरकारी प्रारंभिक / माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय दिनांक 24.06.2023 तक बंद रहेंगे तथा सरकारी विद्यालयों के समतुल्य दिनांक 26.06.2023 से अपने पूर्व निर्धारित समय अंतर्गत संचालित किये जायेंगे।

जिले में अधिक तापमान विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है।