BTSC JE भर्ती 2026: बिहार में जूनियर इंजीनियर के पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
BTSC JE भर्ती 2026: बिहार में जूनियर इंजीनियर के पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
BTSC JE Recruitment 2026: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती बिहार के युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका है. चयनित अभ्यर्थियों को स्थायी सरकारी नौकरी के साथ आकर्षक वेतन और कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करना न भूलें.
BTSC JE Recruitment 2026:
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रांच के जूनियर इंजीनियर पदों के लिए की जा रही है। इस भर्ती के जरिए डिप्लोमा पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी हासिल करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा। कुल 2809 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथि
BTSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी यही है। फिलहाल परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
BTSC JE Recruitment 2026: आवेदन कैसे करें
सबसे पहले BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर Recruitment / Notice सेक्शन में जाकर BTSC Junior Engineer Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
BTSC JE Eligibility 2026: योग्यता और आयु सीमा
जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।BTSC Junior Engineer Salary & Vacancy Details (2026)
BTSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2026 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल–7 के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा. इस पे लेवल में जूनियर इंजीनियर की सैलरी ₹9,300 से ₹34,800 तक निर्धारित है.
वैकेंसी की बात करें तो, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए सबसे अधिक 2653 पद रखे गए हैं. वहीं मैकेनिकल इंजीनियर के 70 पद और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 86 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
यह भर्ती इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है.आयु सीमा की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।