अखिल भारतीय पान महासंघ ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर आयोजित किया महासम्मेलन --नीतीश ,तेजस्वी भी होंगे शामिल .. क्या है सियासी सरगर्मी ?
NBL PATNA : अखिल भारतीय पान महासंघ के रविवार को पटना में आयोजित होने वाले महासम्मेलन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सम्मेलन को लेकर पोस्टर और बैनर को चप्पे चप्पे लगा दिया गया है। पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो' नाम से आयोजित इस महासम्मेलन में बिहार के अलावा देश के विभिन्न इलाकों से पान समाज के हजारों संख्या में लोगों के जुटने की कयास लगाए जा रहे है। अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पटना के बापू सभागार मे आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य पान समाज को एकजुट करना और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है। साथ ही बताया कि बिहार के 38 में से 35 जिलों में 80 लाख आबादी वाले पान समाज के लोग अलग - अलग जिलों में अलग - अलग टाइटल के हैं। इसके बावजूद इस समाज के लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है। स्थिति यह है कि यह समाज आज भी अपने पहचान की लड़ाई लड़ रही है। अध्यक्ष ने कहा कि महासम्मेलन को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। शहर में कई स्थानों पर आने वाले लोगों के स्वागत के लोर तोरण द्वार लगाए गए हैं।