आरा : टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, ओवरलोड के नाम पर अवैध उगाही, पुलिस बनी मूक दर्शक...

आरा : टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, ओवरलोड के नाम पर अवैध उगाही, पुलिस बनी मूक दर्शक...

आरा : पटना-बक्सर फोरलेन के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों से ओवरलोड वाहनों के नाम पर अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है। इस टोल के कर्मी लोगो से भी अभद्र व्यवहार करते है। गाली गलौज तक करने लगते है। थाने में कंप्लेंट करने पर पुलिस भी कोई एक्शन नहीं लेती है। वहीं इस टोल पर एनएचएआई के नियम कानून सब फेल हो जाते है। ये लोग एनएचएआई के आधे से ज्यादा नियम नहीं मानते है।

वहीं ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार ने बताया कि उनकी ट्रक पर एसएफसी गोदाम से सरकारी अनाज कुल्हड़िया टोल पार कर बिहटा जाता है। ट्रक पर लगे फास्ट टैग से राशि कटने के बाद भी कार्यरत कर्मी उनसे ओवरलोड के नाम पर अतिरिक्त पैसे मांगते हैं। पैसे नहीं देने पर पुलिस का भय दिखा कई घंटे तक गाड़ी खड़ी कर देते हैं और अवैध उगाही किए बिना आगे नहीं बढ़ने देते हैं।

साथ ही चालक से वाहन का पेपर भी छीन लेते हैं और पैसे देने के बाद उसकी कोई रसीद तक नहीं देते। बिहियां के एक और ट्रांसपोर्टर मोहन तिवारी ने बताया कि टोल से होकर गुजरने वाले वाहनों का फास्ट टैग से पैसा कटने के बाद ओवरलोड के नाम पर पांच सौ से एक हजार रुपये की अवैध उगाही की जाती है। कई बार चालक को बंधक भी बना लेते हैं। यह सब कारनामा रात्रि में होता है।

जब ट्रक चालक थाने में शिकायत के लिए जाते हैं तो थाना के पदाधिकारी भी इस लफड़े में नहीं फंसने की सलाह देते हुए कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। इससे टोल कर्मियों की मनमानी बढ़ती जा रही है। इधर स्थानीय ग्रामीण रितिक ओझा, रोशन पांडेय, सुजीत सिंह ने बताया कि ट्रक चालकों से पैसे लेने देन को लेकर कुल्हड़िया टोल पर अक्सर ही मारपीट की घटना होती है। मौजूद पुलिस भी मूक दर्शक बन खड़ी रहती है।

इस संबंध में टोल के कर्मियों से भी उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाया। एनएचएआई ने पटना-बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया में स्काई लाइट, हरियाणा की कंपनी को टोल वसूली का संविदा दिया गया है।