बक्सर में चार फर्जी CID अधिकारी हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार...
बक्सर : जिले की डुमरांव थाना की पुलिस ने एक फर्जी सीआईडी टीम के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी अपने चार पहिया वाहन पर सीआईडी का बोर्ड और लोगो लगा कर घूम रहे थे। उनके पास से एक बंदूक भी मिली है। पुलिस यह मान रही है कि यह लोग सीआईडी के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चलाते थे, फिलहाल इन्हें गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।
बताया गया कि गुरुवार की रात डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी नगर में निकले थे। इसी बीच उन्हें सीआईडी का बोर्ड लगा कर आती एक चार पहिया गाड़ी दिखी। उन्होंने उसे रोका तो उसमें चार युवक बैठे दिखे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम संजय सिंह, रंजन कुमार, सुरेन्द्र कुमार और वृंद कुमार बताया। अपना पता रोहतास का दावथ गांव बताया। उनके पास एक राइफल और सात गोलियां भी मिली है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बंदूक उसके चाचा की है, लेकिन बंदूक लेकर क्यों घूम रहे थे, यह नहीं बताया।
उनके पास से बरामद स्कॉर्पियो का नंबर बीआर 03 पी 6886 है। डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि महाराजा पेट्रोल पंप के पास से एक चार पहिया वाहन में सवार चार लोगों को पकड़ा गया है। तलाशी लेने पर 15 बोर की एक राइफल, सात जिंदा कारतूस, एक लोहे का बना हुआ भूजाली मिला है। उनको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अपने वाहन पर सीआइडी का बोर्ड लगाया हुआ था। ऐसा अंदेशा है कि पकड़े गए युवक इसी के नाम पर लोगों में भय पैदा कर अवैध वसूली करते थे।
वहीं जैसे ही फर्जी सीआईडी अधिकारी की गिरफ्तारी की सूचना फैली, आरोपियों को छुड़ाने के लिए सफेदपोश के फोन आने शुरू हो गए। एसडीपीओ की माने तो सभी रोहतास के खनन माफिया, शराब माफिया, कोल माफियाऔर पत्थर माफिया से कनेक्शन है. पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है।