पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6, 30 अक्टूबर से 01 नवंबर तक स्पोर्ट्स प्रतियोगिता स्थगित...

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6, 30 अक्टूबर से 01 नवंबर तक स्पोर्ट्स प्रतियोगिता स्थगित...

पूर्णिया : पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण का मैच जिला स्कूल के इतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान में चल रही है।

विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन हेतु दिनांक 30 अक्टूबर से 01 नवंबर तक पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता स्थगित रहेगी। क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का दुसरा चरग दिनांक 2 नवंबर से जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में। धमाकेदार जीत दर्ज कर ए आई एफ कसबा ने सिपाही टोला क्रिकेट क्लब को दस विकेट से हराकर दुसरे चरण में प्रवेश किया।

फायर क्रिकेट क्लब बनमनखी ने एकतरफा मुकाबले में हरिओम स्पोर्ट्स को 31 रन से जीत हासिल कर ली। और दुसरे चरण में प्रवेश किया। अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु बांका जिला ने भी अपनी सहमति दे दी है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर" ने दुसरे चरण में प्रवेश किए सभी विजेता क्लबों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

        ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का द्वितीय चरण दिनांक 02 नवंबर से ससमय खेली जाएगी। दिनांक 30 अक्टूबर को अपराह्न 2: 00 बजे ड्रॉ के माध्यम से टाईसीट बनाई जाएगी। सभी प्रथम चरण के विजेता क्लबों की बैठक बुलाई गई है। 

          मैच परिणाम:-

     ==============

1.ए आई एफ कसबा बनाम सिपाही टोला क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिपाही टोला क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 06 ओवर में 4 विकेट खोकर 25 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें निसार ने 15 गेंदों में 10 रन का योगदान दिया।

       ए आई एफ कसबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए परिमल एवं सुधीर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

       लक्ष्य का पीछा करते हुए ए आई एफ कसबा ने बिना कोई विकेट खोए 27 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत दुसरे चरण में प्रवेश किया। जिसमें बिट्टू नाबाद ने 7 गेंदों में 11 रन एवं गौरव ने नाबाद 11 गेंदों में 9 रन बनाए।

2. रंगभूमि वॉरियर्स बनाम जिला स्कूल खेल मैदान क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। रंगभूमि वॉरियर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 9 विकेट खोकर 28 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सरवन ने 2 गेंदों में 6 रन एवं सन्नी ने 7 गेंदों में 5 रन का योगदान दिया।

       जिला स्कूल खेल मैदान परिसर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नियायत अली ने 2 विकेट एवं अनीश 2 विकेट प्राप्त किया।

        जिला स्कूल खेल मैदान परिसर क्रिकेट क्लब ने जीत के लिए 29 रनों का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 31 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत कर दुसरे चरण में प्रवेश किया।

      इस जीत में शंकर बर्मन 12 गेद में 17 रन एवं विट्टू नाबाद 10 गेंदों में 6 रन का योगदान दिया।

3. रंगभूमि मैदान क्रिकेट क्लब में पी एस के खीरु चौक को वाक ओवर दिया।

4. जिला स्कूल कॉलेज की टीम को लकी ड्रा के माध्यम से विजेता घोषित किया गया।

5. फायर क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम हरिओम स्पोर्ट्स के बीच मुकाबला खेला गया। फायर क्रिकेट क्लब बनमनखी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 में 1 विकेट खोकर 67 रन बनाए। जिसमें पंकज कुमार ने 28 गेंदों 52 रन का बेहतरीन पारी खेली।

        हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम् राज ने 1 विकेट प्राप्त किया।

         हरिओम स्पोर्ट्स जीत के लिए 68 रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 37 रन बनाए। जिसमें सिद्धार्थ ने 18 गेंदों में 19 रन की पारी खेली।

        फायर क्रिकेट क्लब बनमनखी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौतम ने 2 विकेट एवं शिवम् ने 1 विकेट प्राप्त किया।

         दिनांक 30 अक्टूबर अपराह्न 2:00 बजे जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में प्रथम चरण के विजेता क्लबों के बीच ड्रा के माध्यम से टाईसीट बनाई जाएगी। दुसरे चरण का मैच टाईसीट बने के उपरांत पुनः मैच दिनांक 02 नवंबर से ससमय प्रारंभ होगी।

        मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे:- सैयद जब्बार हुसैन, बिमल मुकेश, आदित्य कुमार सिंह एवं अनमोल कुमार सिन्हा।

      स्कोरर प्रिंस एवं उद्घोषक की भूमिका निभा रहे हैं अमित कुमार झा।

       इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय , मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, दिग्विजय सिंह,वेदांत, शिवम्, कुंदन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।