नीतीश कुमार जेडीयू को मजबूत करने पर शुरू कर दी रणनीति ,विधायकों से मुलाकात की शुरू .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : पिछले कुछ महीनों से जदयू में अंदरुनी कलह और विधायकों के नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही जदयू के एक एमएलसी ने खुलकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के काम पर सवाल उठा दिए थे। ऐसे में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थिति को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी खुद संभाल ली है। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर कई विधायकों को मिलने के लिए बुलाया है। इनमें परबत्ता विधायक डा. संजीव सहित कुछ और विधायकों के नाम शामिल हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन दिनों मुख्यमंत्री अपने दल के विधायकों से बारी-बारी मिल रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को शालिनी मिश्रा और अजय चौधरी ने भी उनसे भेंट की थी। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विधायकों से उनका हाल-चाल ले रहे हैं। विकास कार्यों तथा लोगों की प्रतिक्रियाओं से जुड़ा फीडबैक भी लिया जा रहा है। विधायकों के लिए भी सीएम के साथ सीटिंग के अवसर की तरह है, जिसमें वे क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं और संभावित कार्यों पर भी उनसे चर्चा कर पा रहे हैं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधायकों से मुलाकात सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। बताया गया कि आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। सीएम नीतीश सभी विधायकों से अलग-अलग मिलकर बात कर रहे हैं
सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के विधायकों से मिलकर मौजूदा सरकार का फीडबैक ले रहे हैं। विधायकों के क्षेत्र में क्या माहौल है, जनता का क्या मूड है और विकास कार्यों से वे संतुष्ट हैं या नहीं, इन सभी बातों को खंगाला जा रहा है।