पशुपति पारस को बड़ा झटका, सुनील पांडे ज्वाइन करेंगे BJP...

पशुपति पारस को बड़ा झटका, सुनील पांडे ज्वाइन करेंगे BJP...

पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति पारस को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से झटके पर झटके लग रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में दरकिनार किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री पारस को आगामी बिहार उपचुनाव में भी बड़ा झटका लगा है। भोजपुर जिले की तरारी सीट से चार बार विधायक रहे सुनील पांडे ने पारस का साथ छोड़ दिया है और अब वे बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं। बीजेपी उन्हें आगामी उपचुनाव में टिकट दे सकती है। बता दें कि सुनील पांडे के दम पर ही रालोजपा ने बीजेपी से तरारी सीट की डिमांड की थी।

जानकारी के मुताबिक सुनील पांडे ने मंगलवार को पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को अलविदा कह दिया। वे आगामी 16 अगस्त को पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। चर्चा है कि बीजेपी उन्हें तरारी उपचुनाव में एनडीए का प्रत्याशी बना सकती है।

बता दें कि तरारी विधानसभा सीट से सुनील पांडे चार बार विधायक रह चुके हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और 63 हजार वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। उस वक्त सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद गौतम विजयी हुए थे। सुदामा प्रसाद हाल ही में लोकसभा चुनाव में आरा से जीतकर संसद पहुंच गए है। उनके इस्तीफे से इस सीट पर उपचुनाव होने हैं। रालोजपा ने सुनील पांडे की दम पर ही तरारी विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोंका था। हालांकि, अब सुनील पांडे ने पारस का साथ छोड़ दिया है और अब वे बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, सुनील पांडे आगामी 16 अगस्त को पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। बदले में बीजेपी उन्हें तरारी उपचुनाव में एनडीए का प्रत्याशी बना सकती है। बीजेपी के इस खेल से पारस को एक बार फिर से खाली हाथ रहना पड़ेगा। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी। इससे नाराज होकर पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने चिराग पासवान के गुट वाली लोजपा रामविलास को तरजीह दी थी और रालोजपा को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी। इससे नाराज होकर पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।