बीजेपी ने बनाई नई कमिटी --जानिए कौन कौन हुए शामिल और किनकी हुई छुट्टी ?
NBL PATNA :बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की है. नई टीम में 13 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, साथ ही 8 महामंत्री बने हैं. एक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, सह संगठन महामंत्री एक, राष्ट्रीय सचिव 13, कोषाध्यक्ष एक और एक सह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. सबसे खास बात यह कि इस बार भाजपा सांसद राधामोहन सिंह को उपाध्यक्ष पद से छुट्टी दे दी गई है. बिहार से इस बार किसी नेता को उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया है. बिहार से राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी एक बार फिर से ऋतुराज सिन्हा को मिली है. पिछली कमेटी में भी इन्हें राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी.
बता दें, राधामोहन सिंह मोतिहारी से भाजपा के सांसद हैं. पीएम मोदी ने पिछले कार्यकाल में इन्हें कृषि मंत्री बनाया था. लेकिन 2019 में नए मंत्रिमंडल में इन्हें शामिल नहीं किया गया था. पिछले साल राधामोहन सिंह पर मोतिहारी से दल के विप सीटिंग कैंडिडेट बबलू गुप्ता के खिलाफ काम करने के आरोप लगे थे. इसकी शिकायत प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाई गई थी. अब इन्हें नई कमेटी में जगह नहीं मिली है. इसके बाद चर्चा का बाजार गर्म है.