कुशवाहा समाज अब नीतीश जी के साथ नहीं ,नीतीश का वोट बैंक खत्म ----अरविन्द सिंह.. क्या है रणनीति ?

कुशवाहा समाज अब नीतीश जी के साथ नहीं ,नीतीश का वोट बैंक खत्म ----अरविन्द सिंह.. क्या है रणनीति ?
कुशवाहा समाज अब नीतीश जी के साथ नहीं ,नीतीश का वोट बैंक खत्म ----अरविन्द सिंह.. क्या है रणनीति ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीएम हाऊस में कुशवाहा समाज के नेताओं की बैठक बुलाई थी. मीटिंग में कुशवाहा समाज से जुड़े सांसद, विधायक व पूर्व विधायक मौजूद रहे. माना जा रहा है कि सम्राट चौधरी और उपेन्द्र कुशवाहा का जेडीयू के खिलाफ में खड़े होने की वजह से कुशवाहा वोटरों के टूटने का डर है. इस भय से जेडीयू सशंकित है. लिहाजा पहले से ही डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रही. भाजपा ने कहा है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के डर से पहली दफे सीएम आवास में नीतीश कुमार ने कुशवाहा जाति के नेताओं की बैठक बुलाई थी. https://youtu.be/Maj47wnSYz4

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के मा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी के बढ़ते जनाधार के डर से पहली बार मा मुख्यमंत्री भयभीत हुए और भगवान राम और सम्राट अशोक के वंशज कुशवंशी कुशवाहा समाज को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर बैठक करना मा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के डर का परिचायक है।आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी 17 सालों के मुख्यमंत्री आवास में एक भी बार कुशवाहा समाज का बैठक उन्होंने नहीं किया। मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं की आज तक कुशवाहा समाज के लिए अपने क्या किया है एक भी काम बता दे ..? आप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को भारतीय जनता पार्टी ने जो अपना कमान सौंप दिया है बिहार का, उसके डर से भयभीत होकर के मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री आवास में यह बैठक किया सिर्फ कुशवाहा समाज को रिझाने के लिए।

अरविन्द सिंह ने कहा है कि बिहार में कुशवाहा समाज बिहार में अपने परिश्रम के बल पर सभी का पेट भरने का काम करती है। और राजनीति की दिशा नीति और गति तय करती है मा मुख्यमंत्री जी भयभीत होना आपको स्वाभाविक बात है क्योंकि कुशवाहा समाज बिहार में पहली बार भारतीय जनता पार्टी जैसे पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्राट चौधरी जी के पीछे खड़ी है और उनको अपना संबल प्रदान करके अपना नेता बनाए हुए हैं आपको डर है यह की  कहीं एकमुश्त कुशवाहा समाज सम्राट चौधरी जी के साथ चला गया तो श्री नीतीश कुमार का वजूद बिहार से खत्म हो जाएगा। नीतीश कुमार जी आपका डरना स्वाभाविक बात है। लेकिन सिर्फ मुख्यमंत्री आवास में बैठक बुलाने से नहीं होता है, सर्टिफिकेट दिखा देने से नहीं होता है। समाज के विकास का काम करना पड़ता है नेतृत्व देना पड़ता है। आप में दम है तो मुख्यमंत्री का कुर्सी छोड़कर किसी कुशवाहा समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दीजिए तो कुशवाहा समाज समझेगा कि मुख्यमंत्री जी कुशवाहा समाज के हितैषी हैं, वैसे भी आप उम्र के चौथे पड़ाव पर चल रहे हैं आपको आराम की जरूरत है। यह काम आपके बस का नहीं है जो कि आप इतने बड़े दिल के नहीं हैं इतना बड़ा दिल का सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में है जो भारतीय जनता पार्टी जैसा बड़ा दल और विकास उन्मुख पार्टी ही कर सकती है। आज भाजपा बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जैसे सम्मानित पद सबसे बड़ा पद बिहार का कुशवाहा समाज के नेता सम्राट चौधरी जी को दिए हुए हैं।