आरा स्टेशन के पास हिमगिरी एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्रियों से मारपीट कर लुटेरों ने मोबाइल और गहने लूटे...

आरा स्टेशन के पास हिमगिरी एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्रियों से मारपीट कर लुटेरों ने मोबाइल और गहने लूटे...

आरा : राजधानी पटना से खुली हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12331 में बुधवार को आरा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद लुटरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। यात्रियों से मोबाइल, गहने और दो बैग लूटकर सभी बदमाश बक्सर स्टेशन से पहले उतर गये। बताया जा रहा है की सीट पर बैठने को लेकर पहले नोकझोंक हुई। उसके बाद लूटपाट की घटना का अंजाम दिया गया। जब लूटपाट की घटना हो रही थी तो ट्रेन में जीआरपी के जवान मौजूद थे।

बी-टू बोगी में पटना से पठानकोट जा रहे पटना के राजीव कुमार ने बताया कि आरा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद आधे दर्जन लोग उन लोगों से मारपीट करने लगे और सास्वत कुमार का मोबाइल, राजीव कुमार से सोने की चेन और दो बैग लूटकर सभी बदमाश बक्सर से पहले उतर गए।

ट्रेन के एसी कोच में पटना से कुछ बाराती सवार थे। बारातियों की संख्या लगभग 30 से 35 बतायी जा रही है। बदमाशो ने इन्हीं बारातियों को टारगेट बना रखा था। पटना में ही कुछ बदमाश ट्रेन में सवार हो गये। ट्रेन आरा पहुंची तो वहां पर बदमाशों के कुछ और साथी भी सवार हो गये। आरा स्टेशन से ट्रेन खुलते ही लूटपाट शुरू कर दी। प्रभाष कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना का कुछ यात्रियों ने विरोध किया तो लोहे के रॉड से यात्रियों की पिटाई की। उनके पास हथियार भी थे।   

कुछ यात्रियों ने बताया कि जब सभी बदमाश लूटपाट करने के बाद उतर रहे थे, तब जीआरपी के जवानों ने उन्हें देखा था। यात्रियों ने शिकायत दर्ज करानी चाही तो बक्सर स्टेशन पर केस दर्ज कराये जाने की बात कहकर टाल दिया गया। पीड़ित यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में बिना टिकट के यात्री सवार हो जाते हैं, टीटीई और जीआरपी उन्हें रोकते तक नहीं है।

रेलवे सुरक्षा बल के बक्सर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, उन्होंने यात्रियों से मुलाकात की। लेकिन यात्रियों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। बक्सर रेलवे स्टेशन पर उन्हें चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके बाद उन्होंने यह कहा कि वह डीडीयू में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। हालांकि दीपक कुमार का यह कहना है कि मामला केवल यात्रियों के दो गुटों के आपसी विवाद में मारपीट का है। ट्रेन में बैठने को लेकर विवाद हुआ था। लूटपाट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।