आरा : लिट्टी नहीं देने पर हथियारबंद बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली...

आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी बाजार में रविवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने लिट्टी मांगने को लेकर उपजे विवाद में होटल संचालक को गोली मार दी। यह घटना रात करीब 9.45 बजे की है। दुकान में लिट्टी नहीं होने की बात कहने पर अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी और फरार हो गए।
जख्मी दुकानदार 45 वर्षीय अनिल साह कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी नन्हकू साह के पुत्र अनिल साह हैं। वह बीते कई सालों से चरपोखरी प्रखंड कार्यालय के समीप जीविकोपार्जन के लिए लिट्टी-मुर्गा की दुकान चलाते हैं।
अनिल साह ने बताया कि रविवार की रात वह दुकान बंद ही कर रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और उनसे खाने के लिए लिट्टी–मुर्गा मांगने लगे। जब उन्होंने कहा कि लिट्टी नहीं है, खत्म हो गया है। इसी बात पर गोली मार दी।
घटना के बाद जख्मी दुकानदार को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की ओर से इलाज के लिए सीएचसी चरपोखरी में भर्ती कराया गया। दुकानदार के पेट में गोली लगी है। चिकित्सकों ने जख्मी दुकानदार का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया।
वहीं इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार की रात चरपोखरी थाना अंतर्गत चरपोखरी बाजार पर सोनू लिट्टी दुकान के संचालक अनिल साह को बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा लिट्टी मांगने के दौरान कहासुनी हुई। इसके बाद अपराधियों ने अनिल साह को कमर के ऊपर गोली मार दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए आरा शहर स्थित अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अभियुक्तों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।