बीजेपी कार्यकर्ता का मनोबल गिर गया --जेपी नड्डा नहीं आएंगे बिहार .. क्या है रणनीति ?

बीजेपी कार्यकर्ता का मनोबल गिर गया --जेपी नड्डा नहीं आएंगे बिहार .. क्या है रणनीति ?
बीजेपी कार्यकर्ता का मनोबल गिर गया --जेपी नड्डा नहीं आएंगे बिहार .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 24 जून का बिहार दौरा स्थगित हो गया है. वे 24 जून को बिहार आने वाले थे. बिहार के झंझारपुर में कार्यक्रम होना था जिसमें जेपी नड्डा को शामिल होना था. लेकिन अब उनके दौरे को फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी. दरअसल, पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा का बिहार का दौरा तय किया गया था. वे मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते लेकिन अब उनका दौरा रद्द हो गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 24 जून को झंझारपुर के कर्पूरी स्टेडियम से एक तरह से मिथिलांचल में चुनावी अभियान का श्री गणेश करने वाले थे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा नेताओं ने जोर शोर से तैयारी शुरू की थी. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी झंझारपुर जाकर बैठक किए थे. स्थानीय भाजपा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा लगातार झंझारपुर में कैंप कर रहे थे. पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा नेताओं के साथ लगातार बैठक किए. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का झंझारपुर की धरती पर आगमन हो रहा है. यह काफी खुशी की बात है. हमलोगों के लिए काफी गर्व की बात है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र को चुना है. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा. सभी का मनोबल काफी बढ़ जाएगा. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता इस कार्यक्रम को सफल बनायेगी. लेकिन अब नड्डा का यह दौरा रद्द हो गया है. इससे भाजपा जो नड्डा के दौरे को लेकर बड़ी तैयारी में थी उसे फ़िलहाल नड्डा का दौरा स्थगित कर पड़ा है

दरअसल, झंझारपुर और मुंगेर दोनों लोकसभा सीट से वर्तमान में जेडीयू के सांसद हैं. 2019 में भाजपा-जेडीयू साथ-साथ थी. सीट बंटवारे में झंझारपुर और मुंगेर दोनों सीटें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में गई थी. झंझारपुर से वर्तमान में रामप्रीत मंडल सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में यह सीट कैसे जीती जाय इसको लेकर भाजपा ने अभी से ही पूरी तैयारी शुरू कर दी है. विपक्षी गठबंधन जहां बैठक में ही जुटा है, वहीं भाजपा धरातल पर उतरकर तैयारी में जुट गई है. इसी कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 24 जून को झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते लेकिन अंतिम समय में उनका दौरा रद्द हो गया है.

नड्डा के कार्यक्रम में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बड़े भाई प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद यादव बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले थे. लेकिन अब उनका सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम भी अटक गया है