चिराग पासवान ने संबंधों का जिक्र करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दिया जन्मदिन का बधाई .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमों श्री लालू प्रसाद यादव जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
इस मौके पर अपने पिता पद्म भूषण श्री रामविलास पासवान जी के साथ श्री लालू प्रसाद जी के संबंधों का जिक्र करते हुए श्री चिराग ने ट्वीट किया, 'पापा के संघर्ष के दिनों के मजबूत साथी, मेरे अभिभावक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्वस्थ और दीर्घायु हो।'
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।