5,153 करोड़ का लोन लेगी सरकार ,बिहार में होगा अब ये काम .. पूरी जानकारी ?
NBL PATNA : बिहार की नीतीश सरकार जल्द ही 5,153 करोड़ रुपये का ऋण ले सकती है. इसके लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से ऋण मांगा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की महागठबंधन सरकार राज्य में ढांचागत विकास की विभिन्न परियोजनाओं को साकार करने के लिए वित्तपोषण की पहल कर रही है. इसी के लिए लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 5,153 करोड़ रुपये का ऋण मांगा है। इससे राज्य के विभिन्न जिलों में नौ सड़कों और एक पुल के निर्माण को अंतिम रूप देने की योजना है। एडीबी के कार्यकारी निदेशक समीर कुमार खरे के नेतृत्व में एडीबी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार में एडीबी प्रायोजित परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से मुलाकात की है।