आरा : जमीनी विवाद में गोलीबारी, युवक को लगी गोली, एक गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर जिले में एक बार फिर से जमीन विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक के कनपटी के पास लगी है, जिसको इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कमर टोला का रहने वाला दिनेश पाल का अपने पाटीदार श्रीराम भगत से रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है।
वहीं भोजपुर एसपी ने बताया कि सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास जगदीशपुर थाना को सूचना प्राप्त होती है कि जगदीशपुर थाना अंतर्गत कौरा ग्राम के रहने वाले दिनेश पाल को किसी ने गोली मार दी। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती है। और विधि संगत कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया जाता है।
वहीं घायल दिनेश पाल ने बताया कि उनके पड़ोसी जितेंद्र पाल और उनके परिवार के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चलता है। कुछ दिन पहले दोनों में झगड़ा हुआ था। इसी के कारण आज सुबह जब यह शौच करने के लिए घर से पूर्व खेत की तरफ गए थे। तभी एनएच 319 पर खड़े जितेंद्र पाल और एक व्यक्ति ने गोली मार दी।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस घटना में सम्मिलित तीन अभियुक्तों में से एक मुख्य अभियुक्त जितेंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया है। घायल इलाजरत है। पुलिस आगे की विधि संगत कार्रवाई कर रही है।
इधर, घायल युवक के भाई उमेश पाल ने बताया कि उनके पट्टीदार से ही 10 फीट रास्ते को लेकर 1 सालों से विवाद चल रहा है। उन लोगों का हिस्सा सड़क पर और हमारा हिस्सा बघार में मिला है। उनके द्वारा हमलोगों के रास्ते पर ही घर बना दिया गया है। जब हम लोगों ने उनसे रास्ता मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया।
इसे लेकर उनके द्वारा कहा गया था कि मैं तुम्हारे छोटे भाई और बेटे को टारगेट कर लिया हूं। मैं उन्हें गोली मार दूंगा। रविवार की सुबह जब उनका छोटा भाई दिनेश पाल शौच करने का गया था, उसी बीच उक्त पट्टीदार के लड़के द्वारा उसे गोली मार दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।