आरा : बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मौत के घाट उतारा...
आरा : भोजपुर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और खुलेआम हत्या और लूट जैसे वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या कर दी है।
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में अपराधियों ने देर रात घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। एफएसएल की टीम एवं पीरो डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रहे हैं। मृतकों में 75 वर्षीय श्रीगिरी और 70वर्षीय पत्नी शिव कुमारी देवी है।
घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के इलाके में फैली, लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं आपको बता दे की अगिआंव बाजार थाना की पुलिस अपने क्षेत्रों में बहुत कम पेट्रोलिंग करती है।