बनारस में बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात प्रवीण के साथ आरा के 2 अपराधी गिरफ्तार...

बनारस में बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात प्रवीण के साथ आरा के 2 अपराधी गिरफ्तार...

पटना : पुलिस की वर्दी पहन कर फायरिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ वीरू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कुख्यात के साथ आरा के इसके दो साथी अपराधी भी सुमन कुमार और नीतीश कुमार गिरफ्तार किए गए हैं। कुख्यार अपराधी सुमन के ऊपर भी नवादा थाना आरा में एक दो केस दर्ज है। जिसमे वो फरार था।

इस कार्रवाई को बिहार STF की टीम ने अंजाम दिया है। तीनों अपराधी पटना से भागकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश गए हुए थे। बनारस के एक होटल में ठहरे हुए थे। वहीं इनकी पार्टी और मौज-मस्ती चल रही थी। बिहार STF की टीम लगातार प्रवीण और उसके साथियों के लोकेशन को ट्रेस कर रही थी। जैसे ही इनका लोकेशन क्लियर हुआ, उसके बाद ही बनारस के होटल में छापेमारी की गई। होटल के एक कमरे से तीनों को पकड़ा गया।

पटना के बिहटा और भोजपुर जिले के कोइलवर इलाके के बीच 10 सितंबर को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। मामला बालू के अवैध कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई का था। अपराधी प्रवीण ने उस दिन पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उसने खुद कई राउंड गोली चलाई थी। साथ ही एक पोकलेन मशीन में आग लाग दी थी। उसे जला दिया था। उस दिन वारदात के बाद बिहटा और उसके आसपास के इलाके में सनसनी मच गई थी। जानकारी मिलने के बाद जब तक पटना और भोजपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंचती, तब तक गोली चलाने वाले सभी अपराधी वहां से फरार हो गए थे।

पुलिस की वर्दी पहन कर गोली चलाने वाला अपराधी प्रवीण मसौढ़ी के सगुनी इलाके का रहने वाला है। पहले ये नौबतपुर और बिहटा इलाके में एक्टिव व जेल में बंद माणिक गिरोह से जुड़ा था। करीब तीन साल पहले झारखंड के हजारीबाग में बिहार STF की टीम ने ही छापेमारी कर कुख्यात माणिक और उसके साथ प्रवीण को गिरफ्तार किया था।

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद प्रवीण बाहर आ गया और कुख्यात बालू माफिया सिपाही राय के गैंग से जुड़ गया। इसके बाद पूरी तरह से बालू के अवैध कारोबार में जुट गया। STF के अनुसार बिहटा में हाल के दिनों में बालू के मामले में फायरिंग की जितनी भी वारदातें हुई है, उसे प्रवीण ने ही अंजाम दिया है। इसके उपर पटना और भोजपुर में फायरिंग, रंगदारी सहित क्राइम के आधा दर्जन से भी अधिक केस दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद इसे पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।