पान समाज का महासम्मेलन आज -लगा लोगों का जमावड़ा ,क्या पान समाज को मिलेगा उनका अधिकार ?
NBL PATNA : अखिल भारतीय पान महासंघ के आज पटना में आयोजित होने वाले महासम्मेलन का कार्य शुरू हो चुका है। सम्मेलन को लेकर पोस्टर और बैनर को शहर के चप्पे चप्पे लगा दिया गया है। पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो' नाम से आयोजित इस महासम्मेलन में बिहार के अलावा देश के विभिन्न इलाकों से पान समाज के हजारों संख्या में लोगों आए हुए है अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने भारत लाइव से बात करते हुए बताया कि इस सम्मेलन में 25 से 30 हजार लोग जुटेंगे ,इसका असर देखने को मिल रहा है उन्होंने ये भी बतया की बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि पटना के बापू सभागार मे आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य पान समाज को एकजुट करना और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है। साथ ही बताया कि बिहार के 38 में से 35 जिलों में 80 लाख आबादी वाले पान समाज के लोग अलग - अलग जिलों में अलग - अलग टाइटल के हैं। इसके बावजूद इस समाज के लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है। स्थिति यह है कि यह समाज आज भी अपने पहचान की लड़ाई लड़ रही है। अध्यक्ष ने कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य है की हमारे समाज को राजनीति में हिस्सा मिले साथ ही सरकारी पदों पर भी हमारे लोग विराजमान हो ।
पटना में महाजुटान नीतीश, तेजस्वी सब को जुटा रहे IP गुप्ता आज ही...https://youtu.be/PtaRK30GuXs
आपको बता दे की इस महासम्मेलन में शामिल होने के लिए रात से ही आने लगे ,उनलोगों के लिए खिचड़ी चोखा का प्रबंध किया गया था । आज सभी लोगों को नाश्ता में पूरी सब्जी देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । अब देखना है की इस कार्यक्रम से पान समाज को कितना लाभ मिलता है?