आरा : लहरिया कट बाइक चालाने वालों की अब खैर नहीं...

आरा : लहरिया कट बाइक चालाने वालों की अब खैर नहीं...

आरा : पुलिस ने खतरनाक तरीके से बाइक स्टंट (लहरिया कट) करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी के निर्देश पर नवादा थाना और टाउन थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान असुरक्षित तरीके से बाइक चलाने वालों की बाइक जब्त कर जुर्माना लगाया गया।

नवादा थाना के थानाध्यक्ष विपिन बिहारी और टाउन थाना के थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि एसपी ने सख्त आदेश दिया है कि लहरिया कट करने और असुरक्षित बाइक चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो। पकड़े जाने पर बाइक जब्त कर जुर्माना लगाया जाए।

बता दें कि शहर सहित जिले भर में कम उम्र के लड़कों की ओर से लहरिया कट बाइक चलायी जा रही है। बीच सड़कों पर बाइक से खतरनाक स्टंट भी किया जा रहा है। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। कम उम्र के लड़कों के इस शौक के कारण कई लोग सड़क हादसे के शिकार भी हो गये हैं। इसे देखते हुए एसपी के निर्देश पर ऐसे बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है।