आरा में बीजेपी MLA के आवास पर हुई फायरिंग...

आरा में बीजेपी MLA के आवास पर हुई फायरिंग...

आरा : बिहार के आरा में शुक्रवार की रात पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के घर पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग के दौरान विधायक के दरवाजे पर उनके परिवार और गांव के आठ-दस लोग थे. अंधाधुंध फायरिंग होने से लोगों ने घर के अंदर जाकर अपनी जान बचाई. इस घटना मे एक को गोली लगी है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और आरा एएसपी परिचय कुमार आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे और जख्मी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली.

वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. हमले की यह घटना शुक्रवार की रात 9:30 बजे से 10:45 बजे के बीच विधायक के पैतृक गांव आरा सदर प्रखंड के धमार ग्राम में हुई उनका गांव बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में है जहां से वे बीजेपी से वर्तमान विधायक हैं.

इस मामले को लेकर विधायक राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि हमारी दुश्मनी किसी से नहीं है. राजनीतिक दुश्मनी अपनी जगह पर है. किसी से कोई झगड़ा नहीं है. पॉलिटिकल साथी जो लोग भी हैं जो हमारा विरोध करते हैं. परिवार और घर पर जाकर गोली चलाने का काम करेंगे तो यह काम जिसने भी किया है उसको इसका दंड भोगना होगा.

मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी वीर नारायण सिंह का 38 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार है. अरविंद कुमार ने बताया कि गांव में शिव काली मंदिर पर शुक्रवारी पूजा चल रही थी जिसको लेकर शुक्रवार की रात वह काली मंदिर पर शुक्रवारी देखने गया था. देखने के बाद जब वह घर लौटने के दौरान में जैसे ही अपने गली के पास पहुंचा तभी उन्हें पटाखा छोड़ने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर जब वह गली के मोड़ पर आया तो एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने उसके कमर पर गोली मार दी. 

आगे उसने बताया कि गांव के मंत्री के दरवाजे पर भी तीन राउंड फायरिंग की गई है. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की डायल 112 गाड़ी उसे घायल अवस्था में आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

विधायक राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि घटना को लेकर अभी तो पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह फैक्ट है कि हमारे घर पर रात में 9 और 10 बजे के बीच में एक बाइक से दो लोग आए अपना मुंह बांधे हुए थे और उस समय बिजली नहीं थी. दरवाजे पर खड़े होकर उन लोगों ने दो तीन राउंड फायरिंग की. उस समय हमारे दरवाजे पर आठ से दस लोग बैठे हुए थे वो लोग भीतर की तरफ भागे फायरिंग करने बाद वो लोग जब आगे बढ़े. गांव का एक नौजवान अरविंद कुमार गांव के काली मां मंदिर से लौट रहा था तो उसने भी उन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने उसे गोली मार दी.