आरा : सड़कों का हो रहा चौड़ीकरण पर नहीं हटाये जा रहे किनारे से बिजली के पोल, अतिक्रमण के चलते लगता है जाम...

आरा : सड़कों का हो रहा चौड़ीकरण पर नहीं हटाये जा रहे किनारे से बिजली के पोल, अतिक्रमण के चलते लगता है जाम...

आरा : शहर की कई प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है, लेकिन सड़क किनारे बिजली के खंभे अब भी उसी जगह पर पड़े हैं। ऐसे में सड़क किनारे बिजली के खंभों में टकराकर वाहन अक्सर हादसे के शिकार हो रहे हैं।

सड़क निर्माण कार्य भी धीमी गति से हो रहे हैं। ऐसे में रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को यात्रा में परेशानी हो रही है। लोगों की मानें तो सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य से पहले बिजली के पोल व तार को किनारे से हटाकर कुछ दूरी पर शिफ्ट करना जरूरी है। बाजार समिति के पास हो रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य काफी धीमी गति से किये जाने के साथ बिजली के पोल-तार अब तक नहीं हटाये गये हैं।

बिजली कंपनी के अनुसार सड़क निर्माण विभाग ही बिजली के पोल को हटा दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम करेगी। बाजार समिति के पास सड़क निर्माण के कार्य बीते कई महीनों से हो रहे हैं। बावजूद सड़क की दोनों ओर ढलाई कर चौड़ा करने की प्रक्रिया भी अब तक आधी-अधूरी है और बीच सड़क पर ही बिजली के दर्जनों खंभे अब भी पड़े हैं। वहीं सड़क जितनी चौड़ी हुई है, उस जगह पर फल के ठेले और सब्जी की दर्जनों दुकानें लगाई जाती हैं।

शाम होते ही इस जगह भीषण जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं सड़क पर अतिक्रमण के चलते वाहनों के आने-जाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। उधर, जीरोमाइल से धोबीघाट तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, लेकिन अब भी सड़क के सटे बिजली के खंभे पड़े हैं। अक्सर इन खंभों में वाहनों की टक्कर हो जाती है। इससे बिजली की आपूर्ति भी घंटों बाधित रहती है और लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।

सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते लगता है जाम ...

शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पिछले साल ही केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह ने शहरवासियों को कई सड़कों को फोरलेन करने का तोहफा दिया था। सड़कों के चौड़ीकरण व फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू भी किया जा चुका है। लेकिन, निर्माण कार्य काफी धीमी गति से होने और सड़कों के किनारे अतिक्रमण के चलते लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।बाजार समिति के पास सड़क के बीच डिवाइडर बनाने के साथ चौड़ा किया जा रहा है। लेकिन कार्य धीमी गति से होने और सड़क के दोनों किनारे फल-सब्जी की दुकानें लगाकर अतिक्रमण करने से लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दे की धोबीघाट के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे में ट्रक की टक्कर हो जाने से घंटों आपूर्ति ठप रही। सुबह करीब आठ बजे एक अज्ञात ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया। वाहन के धक्के के बाद बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होने के साथ अन्य कई उपकरणों में खराबी आ गई।

जेई के अनुसार रेल पोल क्षतिग्रस्त हुआ है और कई उपकरण खराब होने के साथ उदवंतनगर व असनी फीडरों की सप्लाई के लिए धोबीघाट स्थित ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई है। अब अगले कुछ दिनों तक असनी व उदवंतनगर फीडरों समेत अन्य कई फीडरों में रोटेशन के आधार पर बिजली की आपूर्ति दी जायेगी। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 23 जून को भी इसी जगह ट्रक के धक्के से बिजली के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गये थे और घंटों आपूर्ति ठप रही थी।