आरा : शादी के 5 महीने बाद विवाहिता की मौत, भाई ने कहा- ससुरालवाले मांग रहे थे बुलेट, AC और गोल्ड चेन...

आरा : शादी के 5 महीने बाद विवाहिता की मौत, भाई ने कहा- ससुरालवाले मांग रहे थे बुलेट, AC और गोल्ड चेन...

आरा : भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मोहल्ले में रविवार की रात एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका 25 वर्षीय स्वीटी कुमारी मूल रूप से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत कारीसाथ गांव निवासी विशाल सिंह की पत्नी थी।

ससुराल पक्ष के लोग कुछ वर्षों से नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मोहल्ले में मकान बनाकर रहते है। इधर, सोमवार की सुबह मृत विवाहिता के आक्रोशित स्वजन ने मठिया मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तीन मुहान के समीप आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एंबुलेंस में रखे शव को लेकर सड़क जाम कर दिया और अफसरों को बुलाने की मांग करने लगे। काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों का आक्रोश शांत कराया गया।

इधर, मृतका के भाई उज्ज्वल ने बताया कि रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार गांव निवासी उसके पिता मनोज सिंह ने बहन स्वीटी कुमारी की शादी नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र विशाल सिंह से 17 फरवरी 2023 को की थी। शादी के समय 12 लाख नगद अन्य उपहार भी दिए गए थे।

हालांकि, शादी के एक महीने बीत जाने के बाद से ही उसके पति और ससुरालवाले बुलेट बाइक, सोने की चेन, एसी और अन्य सामानों की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे। उसके साथ मारपीट करने लगे। करीब दस दिनों से उन लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। फोन कर पूछने पर कहा जाता था कि मोबाइल खराब हो गया है। बनाने के लिए दिया है।

रविवार की रात करीब 11 बजे उसने फोन कर अपने भाई उज्ज्वल से ठीक से बातचीत की। बातचीत के दौरान उसे लगा कि उसकी बहन नाराज है। हालांकि, पूछने पर उसने कुछ बताया नहीं। इसके बाद उसने कहा कि वे आ गए हैं, फोन रखती हूं। करीब एक घंटे बाद ससुरालवालों ने फोन कर बताया गया कि स्वीटी की मौत हो गई है।

सूचना पाकर स्वजन उसके ससुराल जगदेव नगर पहुंचे और इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी। मृतका के भाई उज्ज्वल कुमार ने उसके पति विशाल सिंह, ससुर कामेश्वर सिंह, सास उषा देवी और उसकी चार ननदों पर दहेज की मांग को लेकर गले में रस्सी डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

मृतका के मायकेवाले शव को गांव ले जाते समय आरा शहर के मठिया मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एंबुलेंस में रखे शव को सड़क के बीच रख सड़क जाम कर दिया और एसपी के बुलाने की मांग करने लगे।

करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम होने के कारण सड़क के तीनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के स्वजन को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया।

मृतका का पति फाइनेंस कंपनी में फाइनेंशियर का काम करता है। मृतका अपने चार बहन और एक भाई में चौथे स्थान पर थी। मृतका के परिवार में मां लाली देवी, तीन बहन सोनम, नेहा, निभा और एक भाई उज्ज्वल है। इस घटना के बाद परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।