कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या के विरोध में जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया...
पटना : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म के बाद जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना के सभी डॉक्टरों ने आज ओपीडी का बहिष्कार किया। डॉक्टरों ने काला पट्टा लगाकर कार्यस्थल पर मौजूद थे, लेकिन ओपीडी का बहिष्कार किया।
इस घटना की निंदा करते हुए हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर हमारे हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत काम करती रहीं। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिला डॉक्टर की हत्या की जितनी निंदा की जाए, वह कम होगी।
डॉक्टर महिला डॉक्टर के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे। यह घटना डॉक्टरों के लिए सुरक्षा के मुद्दे को उठाती है और समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा की बढ़ती समस्या को दर्शाती है।
इस घटना ने डॉक्टरों और महिलाओं के प्रति हिंसा के बढ़ते मामलों के प्रति चिंता जताई है और हॉस्पिटल और मेडिकल संस्थानों में डॉक्टरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया है।