ब्रॉडसन कंपनी के ठिकानों पर बिहार से झारखंड तक रेड, आरा में निदेशक के घर ED की छापेमारी...
आरा : ब्रॉडसन कंपनी के निदेशक पुंज कुमार सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के ठिकानों पर बिहार और झारखंड में ED ने छापा मारा है। दोनों कंपनी के पार्टनर के साथ-साथ बालू कारोबारी भी हैं। भोजपुर में पुंज कुमार सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के ठिकानों पर शनिवार सुबह ED की टीम पहुंची। यहां के कोईलवर थाने के धनडीहा स्थित श्रीराल वाटिका के साथ-साथ कई ठिकानों पर टीम ने छापेमारी की।
इसके अलावा धनबाद में भी पुंज कुमार सिंह के ठिकानों पर ED पहुंची। जांच एजेंसी ने शनिवार सुबह धनबाद के कासा सोसाइटी स्थित आवास और झरिया हेटलिबांध स्थित उनके भाई सतेंद्र सिंह के आवास पर दबिश दी।
ED की टीम ने अंदर जाते ही घर के सभी सदस्यों से मोबाइल जब्त कर लिया और घर के अंदर रखे कई अहम दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। फिलहाल इन दोनों ही जगहों पर ED की छापेमारी जारी है। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह पर 250 करोड़ से अधिक के राजस्व चोरी का मामला है। जिसके आधार पर ED अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
कंपनी के दूसरे पार्टनर कृष्ण मोहन सिंह का पैतृक घर कोईलवर थाना क्षेत्र के बाघ मझौआ है। यहां भी टीम गई थी। फिलहाल उसके दूसरे ठिकाने आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में छापेमारी चल रही है।
पुंज सिंह बिहार में 400 करोड़ के बालू घोटाले के आरोपित हैं। जिसमें ED ने पहले भी पुंज सिंह और इनके साथी करीबियों के यहां छापेमारी कर चुकी है। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
छापेमारी के दौरान किसी की भी एंट्री पर रोक लगाई है। ED के अधिकारी कई कागजातों की तलाशी करेंगे। टीम कई लोगों से पूछताछ भी करेगी। इसके अलावा अन्य मामले सामने आते हैं तो उस पर भी ED गहनता से पूछताछ करेगी। मालूम हो कि बालू खनन मामले में विधान पार्षद राधा चरण सेठ समेत कई लोग जेल में बंद हैं।