मारपीट में जगदेव नगर से वांछित के घर से लाइसेंसी बंदूक जब्त...
आरा : नवादा थाने की पुलिस ने मारपीट के वांछित के घर से एक लाइसेंसी डीडीबीएल बंदूक जब्त की है। हालांकि आरोपित पकड़ में नहीं आ सका। आरोपित जगदेव नगर गली नंबर 8 के निवासी उमेश राय का पुत्र सुमन राय उर्फ राहुल राय है। बंदूक उसके पिता की है।
वह मूल रूप से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव का रहने वाला है। सुमन राय उर्फ राहुल राय के आपराधिक इतिहास और अगामी पर्व-त्योहार को देखते हुए पुलिस द्वारा बंदूक जब्त की गयी है। एसपी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है।
बताया गया है कि नवादा थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित पानी टंकी निवासी सूरज कुमार नामक युवक के साथ गुरुवार को कुछ लड़कों द्वारा मारपीट की गयी थी। उस मामले में लेकर सूरज कुमार के बयान पर सुमन राय उर्फ राहुल राय और बाजार समिति निवासी चंदन कुमार राय सहित आठ-दस लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उस आधार पर सुमन राय उर्फ राहुल राय के घर शुक्रवार को छापेमारी की गयी।
उस दौरान उसके घर से एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक जब्त की गयी। प्रेस बयान में कहा गया है कि सुमन राय उर्फ राहुल राय आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ आठ-दस गंभीर केस दर्ज हैं। ऐसे में आगामी पर्व त्योहार और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को देखते हुए बंदूक जब्त की गयी है। मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।