आरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ...

आरा : भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छोटी खवासपुर गांव में समाजसेवी सोनाली सिंह के द्वारा रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें बीपी, शुगर, फीवर सहित अन्य रोगों की जांच हुई।
इस स्वास्थ्य शिविर में समय हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में बुजुर्ग पुरुषों, महिलाओं सहित अन्य गांवों के लोग भी पहुंचे और अपनी जांच करवाई।
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक प्रयास बताया। ग्रामीणों का कहना था कि स्वास्थ्य जांच के लिए उन्हें कई किलोमीटर दूर शहर जाना पड़ता था, लेकिन इस शिविर के माध्यम से उन्हें अपने ही गांव में यह सुविधा प्राप्त हो गई।
इससे गांव में खुशी का माहौल देखा गया। लोगों ने मांग की कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएं।
समाजसेवी सोनाली सिंह ने बताया कि इस जांच शिविर में बीपी, शुगर, हार्ट संबंधी बीमारियों की जांच की गई। यदि किसी को आंखों की समस्या है, तो समय हॉस्पिटल, पटना और आरा की टीम उनकी अगली जांच अस्पताल में करेगी। जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, उनका इलाज उसी के तहत किया जाएगा और जिन्हें कार्ड नहीं मिला है, उनके लिए इसे बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डॉक्टर मनोज कुमार ने जानकारी दी कि सुबह से लगभग 150 मरीजों की जांच की गई। जनरल फिजिशियन डॉक्टरों ने सभी रोगियों की जांच की और दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। वहीं डॉक्टर नीरज कुमार ने कहा कि जब भी मौका मिलता है, इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि ग्रामीणों को निशुल्क जांच और दवा की सुविधा मिल सके।
इस स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड टेस्ट, यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई। ग्रामीणों को बीमारी से बचाव और आपातकालीन स्थितियों में क्या करें, इसकी भी जानकारी दी गई। डॉक्टरों ने संयम और ऐहतियात बरतने के साथ घरेलू उपचार और प्राथमिक चिकित्सा के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी।
स्वास्थ्य जांच कराने आए गांव के निवासी पतिराम राम ने बताया कि उन्हें पैर में एक्जिमा की समस्या थी और वह इसी का इलाज कराने आए थे। लेकिन स्वास्थ्य जांच के दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी का भी पता चला। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर के कारण उन्हें अन्य बीमारियों के बारे में समय रहते जानकारी मिली, जिससे उनका आगे का इलाज भी सोनाली सिंह द्वारा कराया जाएगा।
समाजसेवी सोनाली सिंह के इस प्रयास की गांव में सराहना की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाएं, तो गांव के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे समय रहते अपनी बीमारियों की पहचान कर उनका सही इलाज करा सकेंगे।