आरा : खेत से दो रायफल और 123 कारतूस बरामद, जमीन मालिक समेत तीन पर FIR दर्ज...

आरा : खेत से दो रायफल और 123 कारतूस बरामद, जमीन मालिक समेत तीन पर FIR दर्ज...

आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के महुई, महादेवचक बालू घाट में मक्के के खेत से पुलिस ने छापेमारी कर दो अवैध रायफल, 123 कारतूस और 38 मिसफायर कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही बालू माफिया फरार हो गए। वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। इसे लेकर बालू तस्करों समेत तीन पर प्राथमिकी की गई है। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी राज ने दी।

उन्होंने बताया कि महादेव चक सेमरियां निवासी अखिलेश राय, योगेन्द्र बिंद और बड़हरा के नेकनाम निवासी राम प्रसाद को नामजद आरोपी बनाया गया है। अखिलेश राय और राम प्रसाद का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी अखिलेश राय पुराने बालू माफिया विदेशी राय का भाई है। इससे पहले भी महुई बालू घाट के पास से छापेमारी में एक पिस्टल बरामद किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

इधर, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालू के धंधे में संलिप्त तत्व दशहत फैलाने के लिए किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से अवैध हथियारों का जाखीरा छुपा कर रखे है। इसके बाद सदर एसडीपीओ टू रंजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर महुई बालू घाट के समीप स्थित खेत में छापेमारी की गई तथा योगेन्द्र बिंद के मक्का के खेत में छुपा कर रखा गया दो अवैध रायफल और 315 बोर का 123 कारतूस और 38 मिसफायर कारतूस थैला से बरामद किया गया।

धंधे से जुड़े तीन लोगों की पहचान कर कोईलवर थाना में प्राथमिकी की गई है। दहशत फैलाने के लिए हथियार जुटाकर रखे थे। एसपी ने बताया कि आरोपित अखिलेश राय पहले से बालू के धंधे में संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध बालू खनन समेत अन्य अपराधों को लेकर तीन-चार केस मिला है। इसके अलावा राम प्रसाद के विरुद्ध भी पूर्व का केस मिला है। इस धंधे से जुड़े अन्य तत्वों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।