आरा : पति ने किया 50 हजार रुपए का डिमांड, 2 दिनों तक कमरे में बंद कर पीटा, 6 KM पैदल भागकर बचाई जान...

आरा : भोजपुर में दो दिन तक कमरे में बंद कर लात-घुसे और डंडे से पत्नी की पिटाई करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़िता ने अंधेरे में घर से 6 किलोमीटर पैदल भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद ऑटो से वो रेलवे स्टेशन पहुंची और मायकेवालों को फोन करके पूरी बात बताई।
जानकारी मिलने के बाद परिजन ने पीड़िता को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है। पूरा मामला जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया रामपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार, पति ने मायके से 50 हजार रुपए मांगकर लाने को लेकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई की है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता और उसके परिजनों ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया है कि शादी के बाद से ही उसे मायके से पैसे मांगने को लेकर प्रताड़ित किया जाता है। कई बाद आपस में बैठकर सुलह करने और पति को समझाने की कोशिश भी की है। मेरे पति को समझाने के लिए जो भी जाता है, वो उसके साथ भी मारपीट करते हैं।
पीड़िता मिश्रवलिया रामपुर गांव निवासी राकेश चौधरी की पत्नी काजल देवी है। जिसकी शादी 9 साल पहले हुई थी। दोनों दंपती के दो बच्चे भी हैं। काजल ने बताया कि शादी के बाद से उसके पति शादी के बाद से ही मायके से कुछ ना कुछ चीजों का डिमांड करते रहते हैं। डिमांड पूरी नहीं होने पर वो मेरे साथ मारपीट करते हैं। पिछले कुछ दिनों से कह रहे थे कि मायके वालों से 50 हजार रुपए मांगकर लाओ।
मैंने पति से बोला कि वो हमेशा कुछ ना कुछ डिमांड पूरी करते रहते हैं। उनके पास पैसे नहीं हैं, वो लोग नहीं दे सकते हैं। जिसके बाद उन्होंने मुझे कमरे में बंद करके पीटना शुरू कर दिया। पिछले दो दिनों से वो मेरे साथ मारपीट कर रहे थे। कल रात को भी मारा और सुबह 4 बजे भी मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर निकले।
पति के घर से बाहर निकलते ही मैं अपना जान बचाकर भागी और कुछ समय के लिए पड़ोसी के घर में छिप गई। जिसके बाद खेत से होकर पैदल भागी और शाहपुर से ऑटो लेकर मैं बक्सर पहुंच गई। बक्सर रेलवे स्टेशन के पास कुछ समय के लिए थी जहां कुछ औरतों ने कहा कि घर वापस हो जाओ।
जिसके बाद मैं ऑटो लेकर आरा रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां से अपने मायके वालों को फोन कर पूरी जानकारी दी। जिसके बाद मेरे परिजन मुझे वहां लेने आए।
पीड़िता ने बताया कि 9 साल पहले उसकी घूमधाम से पूरी लेन-देन के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति कभी सामान तो कभी पैसे का डिमांड करता था। उसके मायके वाले अक्सर उसकी डिमांड भी पूरी करते थे। जब डिमांड पूरी नहीं होती थी तो वो मेरे साथ मारपीट भी करता था।
पति बिजली विभाग में तार उतारने का काम करते हैं। मेरे तीन बच्चे भी हैं। दो बेटा प्रियांशु और अंशु के अलावा एक बेटी सोनाली है। पति के मारपीट के हरकत से परेशान होकर मैं कई बार एक्शन लेने की भी कोशिश की लेकिन हर बार मैनेज कर दिया जाता था।
इस मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता ने पति पर मारपीट का प्रताड़ना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पति से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पूरे मामले की छानबीन के बाद ठोस कार्रवाई की जा रही है। जांच जारी है।