पटना-बक्सर फोरलेन हाईवे में टॉर्च के सहारे ट्रैफिक संभालती पुलिस, महीनों बाद भी नहीं लगी हाई मास्ट लाइट...

पटना-बक्सर फोरलेन हाईवे में टॉर्च के सहारे ट्रैफिक संभालती पुलिस, महीनों बाद भी नहीं लगी हाई मास्ट लाइट...

आरा : एनएच-922 पटना-बक्सर फोरलेन हाईवे का निर्माण सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए कराया गया है, लेकिन इस हाईवे पर अब भी कई खामियां है। टोल पर चार पहिया से लेकर भारी वाहनों तक के फास्टटैग से पूरे पैसे कट जाते है, लेकिन सुविधा के मामले में ये फिसड्डी साबित हो रहा है।

रात के रिपोर्टर अभियान के तहत कोईलवर मनभावन मोड़, झलकुनगर और सकड्डी मोड़ पहुंच दैनिक जागरण की टीम ने हाईवे का जायजा लिया, इस दौरान हाईवे में अब भी कई खामियां दिखीं।

बिना ट्रैफिक सिग्नल के पुलिस कर्मी टॉर्च के सहारे ट्रैफिक अरेंजमेंट करते है। डीएम के निर्देश के महीनों बीतने के बाद भी हाई मास्ट लाइट नहीं लगी, जिससे सुखद यात्रा डरावनी यात्रा लगती है।

रात- 9 बजकर 20 मिनट...

स्थान- आरा-छपरा मोड़, कोईलवर

मनभावन मोड़ के समीप छपरा की ओर जाने वाला बालू लदा ट्रक जाम के कारण एनएच-922 पर खड़ा था, जिससे पटना की ओर से आरा जाने वाले वाहन गलत साइड से फर्राटे भर रहे थे। फोरलेन हाईवे के आरा-पटना हाईवे पर मनभावन मोड़ पर जहां से छपरा की ओर जाने के लिए तीन तरफ से वाहनों का ट्रैफिक का भारी दबाव है।

वाबजूद इस व्यस्तम मनभावन मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। डीएम, एसपी के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम तो बन गया है, लेकिन अब तक हाई मास्ट लाइट नहीं लगी है। आरा-छपरा हाईवे का झलकुनगर मोड़ पर पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से छोटे वाहन ट्रक चालको के मनमानी के शिकार होकर जाम में फंस जाते है।

रात 9 बजकर 50 मिनट...

स्थान- सकड्डी-नासरीगंज मोड़, सकड्डी

सकड्डी मोड़ पर सकड्डी-नासरीगंज हाईवे से पटना-बक्सर फोरलेन हाईवे से वाहन आते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बालू लदे ट्रक होती है। इस मोड़ पर अस्थायी पुलिस कंट्रोल रुम है। एक सौ की स्पीड में फर्राटे भरने वाले वाहन को पुलिस टॉर्च के सहारे कंट्रोल करती है। हाई मास्ट लाइट, ट्रैफिक सिग्नल का अभाव है, जिसके कारण दुर्घनाएं होती रहती है।

आरा से लौटने के क्रम में टोल प्लाजा पर सकड्डी मोड़ से मनभावन मोड़ तक एक लेन जाम रहता है, जिससे गलत साइड में जाना मजबूरी होता है। इसकी वजह से दुर्घटना का डर लगा रहता है।

समद अंसारी, वार्ड पार्षद, नपं, कोईलवर

हाईवे के टोल सड़क पर चारो तरफ बालू पसरा रहता है, जबकि टोल पर पूरे पैसे वसूले जाते है। बावजूद बालू हटाने के लिए कोई कवायद नहीं कि जाती है।

दिनेश बिंद, सुरौधा कोलोनी, कोईलवर

बड़े अधिकारी के निर्देश के बाद भी अब तक सकड्डी या मनभावन मोड़ पर हाई मास्ट लाइट नहीं लगी, जिससे तीन-तीन हाईवे का मुहाना पर अंधेरा पसरा रहता है।

साधु पासवान, सुरौधा कोलोनी, कोईलवर