महादलित टोले में धूमधाम से मनाया गया लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन, सोनाली सिंह ने साड़ियों का वितरण कर बच्चों संग काटा केक...

महादलित टोले में धूमधाम से मनाया गया लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन, सोनाली सिंह ने साड़ियों का वितरण कर बच्चों संग काटा केक...

आरा : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत गीधा गांव के महादलित टोला में हर्षोल्लास और सामाजिक समर्पण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और बड़हरा की बेटी के नाम से प्रसिद्ध सोनाली सिंह के नेतृत्व में एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें केक काटा गया और महादलित महिलाओं को साड़ियों का वितरण कर जन्मदिन को जनसेवा से जोड़ा गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गीधा के महादलित टोला में उपस्थित बच्चों, महिलाओं और स्थानीय लोगों के साथ हुई। सोनाली सिंह दलित बच्चे और बच्चियां के साथ केक काटकर बच्चों को खिलाया और फिर सैकड़ों महिलाओं के बीच सुंदर साड़ियों का वितरण किया गया। इस दौरान लालू यादव जिंदाबाद का नारा भी लगाया गया। इस आयोजन ने न सिर्फ एक नेता के जन्मदिन को यादगार बनाया बल्कि समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचकर उन्हें सम्मान देने और उनका मनोबल बढ़ाने का संदेश भी दिया।

इस मौके पर सोनाली सिंह ने कहा माननीय लालू प्रसाद यादव जी मेरे लिए एक पिता तुल्य हैं। आज उनके 78वें जन्मदिन के अवसर पर मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करती हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुझे महादलित समाज के बीच जाकर उनके साथ यह विशेष दिन मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव पिछड़े, शोषित और वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद किया है। आज उन्हीं की प्रेरणा से समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया गया है।

सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, छोटे बच्चे, बच्चियां और स्थानीय गणमान्य लोग इस आयोजन में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर लालू प्रसाद यादव के दीर्घ जीवन और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। केक काटने और साड़ी वितरण के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान इस बात की गवाही दे रही थी कि समाज में समरसता, अपनापन और स्नेह से ही बदलाव संभव है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय महिलाओं, युवाओं और सहयोगियों की अहम भूमिका रही। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता व सकारात्मकता का संदेश छोड़ गया।

इस अवसर पर सोनाली सिंह ने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी तरह समाज के वंचित वर्ग के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान निकालना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा ही उनका असली मकसद है, और ऐसे आयोजन उसी दिशा में एक छोटा-सा कदम है।