आरा को मिला पहला प्रीमियम कार डिटेलिंग स्टूडियो ‘ब्रॉट्स डिटेलिंग’, एमएलसी राधाचरण शाह ने किया उद्घाटन...

आरा : कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। अब अपनी कार को चमकाने और उसकी देखभाल के लिए पटना या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आरा शहर को मिला है अपना पहला डेडिकेटेड प्रीमियम कार डिटेलिंग स्टूडियो – ‘ब्रॉट्स डिटेलिंग’। यह अत्याधुनिक स्टूडियो मौलाबाग स्थित डॉक्टर ओपी राजेन्द्र के बगल में खोला गया है।
इस स्टूडियो का भव्य उद्घाटन आरा-बक्सर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी राधाचरण शाह, पूर्व मंत्री सह एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, समाजसेवी अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
स्टूडियो के संचालक सौरभ सिंह तोमर और आकाश सिंह ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसायी, युवा और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शत्रुघ्न शाह, हाकिम प्रसाद, अरुण प्रताप, सोनू राय, विष्णु, शुभम, सुशांत आनंद, मंटू सिंह, मुन्नू सिंह और रामबाबू सिंह का नाम प्रमुख है।
ब्रॉट्स डिटेलिंग के बारे में जानकारी देते हुए संचालकों ने बताया कि यहां ग्राहकों को ग्लोबल स्टैंडर्ड की प्रीमियम क्वालिटी सर्विसेज मिलेंगी। इनमें मुख्यतः सेरेमिक कोटिंग, पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF), ग्राफीन कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग, फोम वॉश, एंटी रस्ट कोटिंग, डीप इंटीरियर क्लीनिंग, रबिंग, पॉलिशिंग और वैक्सिंग शामिल हैं।
सौरभ सिंह तोमर ने बताया, “ब्रॉट्स का मिशन है – लोकल ट्रस्ट के साथ ग्लोबल क्वालिटी देना, और परफेक्शन गारंटीड।” उन्होंने बताया कि यहां काम करने वाले कारीगरों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है ताकि हर ग्राहक को संतोषजनक और टिकाऊ सेवा अनुभव मिले।
इस मौके पर एमएलसी राधाचरण शाह ने कहा आरा में इस तरह की सुविधा की लंबे समय से आवश्यकता थी। ब्रॉट्स जैसी पहल युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी।
पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा, “कार मालिकों की सबसे बड़ी चिंता होती है गाड़ी की सही देखभाल, अब आरा में ही विश्वस्तरीय सेवा मिलना गर्व की बात है।”
पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह यादव ने इसे आरा में नए बिजनेस विजन की शुरुआत बताते हुए कहा यह सिर्फ कार केयर स्टूडियो नहीं, एक नई सोच का प्रतीक है।
वहीं पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि ब्रॉट्स डिटेलिंग जैसे स्टूडियो से न सिर्फ सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का नया मार्ग भी खुलेगा।
ब्रॉट्स डिटेलिंग स्टूडियो “लोकल ट्रस्ट, ग्लोबल क्वालिटी” के सिद्धांत के साथ उच्चतम स्तर की सेवा देने का वादा करता है। अब आरा के वाहन प्रेमियों के लिए उनकी कार की चमक और उम्र दोनों को बनाए रखना आसान और भरोसेमंद हो गया है।