सदर प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों का हंगामा, अंचल अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप...

सदर प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों का हंगामा, अंचल अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप...

आरा : शहर के ब्लॉक रोड स्थित सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। प्रमुख मिनता देवी, उप प्रमुख सूर्य प्रताप सिंह समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने सदर अंचल अधिकारी पल्लवी गुप्ता की कार्यशैली के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए "अंचल अधिकारी मुर्दाबाद" के नारे लगाए। मौके की गंभीरता को देखते हुए नवादा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।

उप प्रमुख सूर्य प्रताप सिंह ने अंचल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन के मोटेशन (नामांतरण) के नाम पर वह एक लाख रुपये की अवैध वसूली कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी का व्यवहार न सिर्फ आम जनता, बल्कि जनप्रतिनिधियों के साथ भी अभद्र और एटीट्यूड भरा होता है।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अंचल अधिकारी के कार्यालय के आसपास लगभग दस दलाल सक्रिय हैं, जो जनता से मोटी रकम लेकर काम करवाने का दावा करते हैं। इन दलालों को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे आम लोग लगातार परेशान हैं।

जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।