भोजपुर जिले की सभी 7 सीटों पर एनडीए की जीत...

भोजपुर जिले की सभी 7 सीटों पर एनडीए की जीत...
आरा : भोजपुर जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की है। सभी विधानसभा सीटों पर काउंटिंग खत्म हो गई है। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती हुई थी। इसके आधे घंटे के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की गई। काउंटिंग की शुरुआत से ही एनडीए प्रत्याशियों ने महागठबंध। न प्रत्याशियों पर बढ़त बनाए रखा। शाम 4 बजे के एक-एक कर सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों का कब्जा होता चला गया। 7 विधानसभा सीटों में शामिल आरा, संदेश, बड़हरा, शाहपुर, जगदीशपुर, अगिआंव और तरारी से कुल 82 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग टेबल और राउंड तय किए गए थे। बड़े चेहरों में तरारी से भाजपा प्रत्याशी विधायक विशाल प्रशांत, संदेश से राजद प्रत्याशी दीपू सिंह, जेडीयू से एमएलसी राधा चरण साह, जगदीशपुर से जेडीयू प्रत्याशी एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, बड़हरा से भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं शाहपुर से राजद विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी शामिल थे। 6 नवंबर को भोजपुर जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर 59.90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। एनडीए में शामिल भाजपा ने 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इनमें आरा, बड़हरा, तरारी, अगिआंव और शाहपुर सीट शामिल थी। वहीं जदयू (जेडीयू) के उम्मीदवार संदेश और जगदीशपुर से चुनाव मैदान में थे। महागठबंधन में शामिल राजद ने 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें संदेश, जगदीशपुर, बड़हरा और शाहपुर सीट शामिल थी। वहीं, भाकपा (माले) ने आरा, तरारी और अगिआंव सीटों पर मोर्चा संभाला था। भोजपुर की सभी 7 सीटों पर न तो एनडीए और न ही महागठबंधन ने किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दिया था। केवल जन सुराज पार्टी ने शाहपुर विधानसभा से पद्मा ओझा को उम्मीदवार बनाया था। वहीं बड़हरा से निर्दलीय काजल और संदेश से निर्दलीय संध्या कुमारी अपनी किस्मत आजमा रही थीं।