ऑक्सीजन मैन ने छात्रा को दी साइकिल कहा पढ़ाई में आगे भी करेंगे सहयोग ..पूरी जानकारी ?

ऑक्सीजन मैन ने छात्रा को दी साइकिल कहा पढ़ाई में आगे भी करेंगे सहयोग ..पूरी जानकारी ?
ऑक्सीजन मैन ने छात्रा को दी साइकिल कहा पढ़ाई में आगे भी करेंगे सहयोग ..पूरी जानकारी ?

NBL PATNA :बिहार में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध समाजसेवी गौरव राय सोमवार को प्रखंड के एसएस उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने 10वीं कक्षा की छात्रा सैयद फिरदौस को साइकिल दिया। उन्होंने आगे भी फिरदौर की पढ़ाई में हर तरह से सहायता का भरोसा दिया। साइकिल की चाबी मिलते ही फिरदौस के चेहरे पर खुशी छा गई। उसने विद्यालय के ग्राउंड में साइकिल चला कर अपने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लालबाबु कुमार ने कहा कि समाजसेवी गौरव राय इसी प्रखंड के सुघड़ी गांव के रहने वाले है। वे पटना के एक निजी कम्पनी में सीनियर जेनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। कोरोना काल में उन्होंने लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराई थी।


गौरव राय ने बताया कि निजी प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए पहल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में अब तक 182 जरूरतमंदों को साइकिल दिया जा चूका है। वहीं 47 सिलाई मशीन और 123 स्कूलों में सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगाए गए हैं। इस दौरान शिक्षाविद् अरविंद कुमार सिंह, विद्यालय के शिक्षक राजीव ठाकुर समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।