पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6, सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल ने जिला स्कूल एकलव्य सेंटर को 2-0 से हराया...

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6, सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल ने जिला स्कूल एकलव्य सेंटर को 2-0 से हराया...

पूर्णिया : पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चल रही है। सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल ने जिला स्कूल एकलव्य सेंटर को 2-0 से हराया। आदिवासी यूनाइटेड ने कुमार घाट सहरसा को 1-0 से हराकर फुटबॉल के ओपन टू ऑल के सेमीफाइनल मुकाबला में।फुटबॉल महाकुंभ के अंडर 16 बालक वर्ग एवं ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल दिनांक 18/10/2023 को सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा " सर " ने विद्यालय, विद्यालय प्राचार्य, खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक एवं खेल प्रेमियों को पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए शुक्रिया अदा की। और खेल भावनाओं के साथ खेलने के लिए आभार प्रकट किया।

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा " सर " , जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य दिवा कांत झा, स्वाति वैश्यंत्री, मनीष कुमार झा आदि ने खिलाड़ियों एवं मैच रेफरी से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गण गाकर विधिवत खेल की शुरुआत की।

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा "सर " ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय, विद्यालय प्राचार्य, खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक एवं खेल प्रेमियों को पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया। और कहा कि खेल भावना के साथ खिलाड़ी गण खेल रहे हैं। पूणिया स्पोर्ट्स के लिए बहुत ही सुन्दर है। बहुत - बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। पनोरमा स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है। दिनांक 19/10/2023 से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है।

ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि फुटबॉल महाकुंभ का फाइनल मुकाबला कल सुबह 9:00 बजे से जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला अंडर 16 बालक वर्ग एवं ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेला जाएगा।

       मैच परिणाम:-

    ============

फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग में:-

1. यू टी एस हाई स्कूल काझा ने सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी को 1-0 से हराया।

2. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल ने जिला स्कूल एकलव्य सेंटर को 2-0 से हराया।

3. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा के समय से नहीं आने पर सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी को वाक ओवर दिया।

=================

फुटबॉल ओपन टू ऑल प्रतियोगिता में:-

1. क्वाटर फाइनल मुकाबले में आदिवासी यूनाइटेड ने कुमार घाट सहरसा को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला में प्रवेश किया।

2. बी एस टी एफ सी कसबा ने बालक इलेवन को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।

=================

      कल दिनांक 18/10/2023 को फुटबॉल महाकुंभ का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

     आज चल रहे मुकाबले के विजेताओं के बीच।

=================

       मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं:- श्री अजीत सिंह, रजनीश पाण्डेय, रामसेवक रमण, अभिषेक मिश्रा, राजेश मुर्मू, हाषित आनंद एवं रजनीश कुमार।

       फुटबॉल महाकुंभ के मुकाबले के अवसर पर उपस्थित:- पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर '' , जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री दिवा कांत झा, श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री, मनीष कुमार झा,पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मौ नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, बिमल मुकेश, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, कुंदन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।