मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत का उपप्रधानमंत्री बनाने की मांग
मुख्यमंत्री के ऊपर उम्र का असर साफ तौर पर दिख रहा है।

NBL
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत का उपप्रधानमंत्री बनाने की मांग की थी। बीजेपी की इस मांग पर तेजस्वी यादव का रिएक्शन आया है। तेजस्वी ने बताया है कि बीजेपी मुख्यमंत्री के साथ आगे क्या करने वाली है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग किए जाने पर तेजस्वी ने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जिस स्थिति में मुख्यमंत्री हैं, अचेत अवस्था में हैं। मुख्यमंत्री के ऊपर उम्र का असर साफ तौर पर दिख रहा है।
तेजस्वी ने कहा कि आज के हालात में उनकी सेहत को लेकर हमलोगों को चिंता होती है। सभी को पता है कि कैसे अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर गोल मटोल जवाब दिया है। ये उन लोगों का अपना गठबंधन है लेकिन यह स्पष्ट है कि चुनाव तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा ये लोग टानेंगे और चुनाव के बाद क्या होना है वह सब लोग जानते हैं।
इस दौरान तेजस्वी ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। गृह विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है, फिर देखिएगा कि अपराधियों को छुड़ाने के लिए नए कानून बनाए जाते हैं और भ्रष्टाचारियों को प्रमोशन दिया जा रहा है। ऐसा एक दिन भी नहीं बीतता है कि बिहार में दो सौ राउंड गोली नहीं चलती हो। राजनीति से जुड़े लोगों की हत्याएं हो रही हैं। मंत्री तक का बैग, पर्स और मोबाइल चोरी हो जा रहा है।