ममता बनर्जी ,केजरवाल समेत कई दिग्गज कल आएंगे पटना ---प्रोटोकॉल हुआ जारी .. क्या है सियासी सरगर्मी ?
NBL DESK : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर बुलाई गई विपक्षी एकता की बैठक में अब 48 घंटे से भी कम समय बचा है। ऐसे में गुरुवार से ही बैठक में शामिल होने के लिए देश के बड़े राजनीतिक दिग्गजों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिसमें सबसे पहले पहुंचनेवालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम तक यह सभी पटना पहुंचेंगे। राजकीय अतिथिशाला में इन नेताओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
विपक्ष के तीन बड़े नेताओं के आगमन को देखते हुए प्रोटोकॉल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अन्य बड़े नेता गुरुवार को आएंगे या शुक्रवार को अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।