सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन, चुनाव बाद क्षेत्र में विकास की रफ्तार होगी तेज : विशाल प्रशांत
आरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास जिस गति से हुआ , तरारी क्षेत्र का विकास उस रफ्तार से नही हो पाया। जिसके कारण क्षेत्र की स्थिति बदहाल हो गई। विपक्ष के लोग बस लोगो को बरगलाने का प्रयास करते है। गरीब गुरबो को ठगने का काम करते है। आज क्षेत्र का विकास भले ही नही हो पाया, उनका विकास जरूर हो गया। इसलिए मैं सभी लोगो को आगाह कर रहा हूँ कि ऐसे लोगो के बहकावे में न आए। जो क्षेत्र का विकास करे उसको अपना मत दे।
मैं वादा करता हूँ कि जिस प्रकार मेरे पिता और इस क्षेत्र के सेवक रहे सुनील पांडेय जी ने जो विकास की रेखा इस क्षेत्र में खिंची है उस विकास की रेखा को मैं और आगे ले जाऊंगा। मेरे शरीर का एक एक अंग इस क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेगा। उक्त बातें राजग समर्थित भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने तरारी प्रखंड के सुरमना, धर्मदास डिहरी, खेलड़िया, बड़कागाँव और बिहटा में जनसम्पर्क के दौरान लोगो से कही। जनसम्पर्क के दौरान इन्होंने लोगो की समस्याओं को भी सुना।
वही तरारी एवं पिरो के पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने तरारी प्रखंड के कई गाँव में जनसम्पर्क किए। जनसम्पर्क से लौटने के बाद इन्होंने कहा कि मैं हमेसा से क्षेत्र के लोगो के सुख दुख का साथी रहा हूँ। आज हर गाँव के लोग उसी उम्मीद से देख रहे जैसे मैने अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है।
मेरे द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य और राजग सरकार के नेतृत्व में जिस प्रकार केंद्र और राज्य सरकार के कार्यकाल में विकास हुआ वह अन्य किसी के कार्यकाल में नही हुआ। एक सवाल का जवाब देते हुए सुनील पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के लोग पिछले जनप्रतिनिधि के 9 साल के कार्यकाल से क्षुब्ध है उनमें विकास कार्य न होने का आक्रोश है। जिसका फायदा राजग प्रत्यासी विशाल प्रशांत को मिल रहा ।