पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का जन्मदिन वीआईपी पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं

सोमवार विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। पटना के कंकड़बाग स्थित वीआईपी पार्टी मुख्यालय में इस अवसर पर भव्य आयोजन किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।
पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल
जन्मदिन के इस खास मौके पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुकेश सहनी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनके संघर्ष और जनसेवा के योगदान को सराहा।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, "मुकेश सहनी जी हमेशा समाज के वंचित वर्गों की आवाज उठाने का काम करते रहे हैं। उनकी संघर्षशीलता और नेतृत्व क्षमता ने वीआईपी पार्टी को एक अलग पहचान दी है। वे गरीबों, पिछड़ों और समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।"
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री देव ज्योति समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के विचारों और उनकी जनसेवा को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके साथ ही, पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी श्री मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण
मुकेश सहनी को ‘सन् ऑफ मल्लाह’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने हमेशा समाज के दबे-कुचले लोगों के हक के लिए संघर्ष किया है। उनके नेतृत्व में वीआईपी पार्टी ने बिहार में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
इस भव्य आयोजन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की और संकल्प लिया कि उनके नेतृत्व में पार्टी गरीब, पिछड़े और दलित वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव कार्य करती रहेगी।