वक्फ संशोधन विधेयक के नाम पर भाजपा कर रही ध्रुवीकरण की कोशिश: मुकेश सहनी
- बिहार चुनाव में इन सांप्रदायिक शक्तियों का होगा अंत: मुकेश सहनी

nbl
पटना, 2 अप्रैल। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस विधेयक के नाम पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से आम जनता को कोई सीधा लाभ नहीं है, लेकिन सरकार इसे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है।
श्री सहनी ने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए इस विधेयक को लाकर विवाद पैदा किया जा रहा है। समाज में भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की इस राजनीति को अब देश की जनता जान चुकी है। दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में जनता इन सांप्रदायिक शक्तियों का अंत कर देगी।
सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि वे तीसरी बार जनता द्वारा चुने गए हैं, इसलिए उन्हें देशहित में काम करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह विधेयक पूरी तरह धार्मिक मामला है। इसमें जो संशोधन प्रस्तावित हैं, वे मुस्लिम हितों के खिलाफ हैं।
उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का ध्यान रखें। आज मुस्लिमों में चिंता बढ़ गई है। 90 फीसदी वक्फ संपत्तियां मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तानों की हैं। इनकी हिफाजत हमारी जिम्मेदारी है।
भाजपा ही नहीं, उन्होंने एनडीए के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति करनी चाहिए।