महागठबंधन की सरकार बनने पर मैं बनूंगा उप मुख्यमंत्री : मुकेश सहनी
- महागठबंधन की बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा, मतदाता पुनरीक्षण मुख्य सवाल

nbl
patna पटना, 12 जुलाई। बिहार महागठबंधन की आज बैठक हुई। इस बैठक में सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक से निकलने के बाद विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आज हुई बैठक छह घंटे चली, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग सहित सभी मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सभी बातें जल्द साफ हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो उप मुख्यमंत्री उनका बनना तय है।
फिलहाल प्रमुख मुद्दा मतदाता पुनरीक्षण है। लोकतंत्र में जनता मालिक है, वह तय करती है कि सरकार किसकी बनेगी, लेकिन आज उसी जनता से पूछा जा रहा है कि वे भारत के नागरिक हैं या नहीं?
उन्होंने कहा कि यह बड़ी कठिनाई है। उन्होंने कहा कि बिना पहचान पत्र के ही फॉर्म लिया जा रहा है। जमा करने वालों को कोई रिसीविंग भी नहीं दी जा रही है। ऐसे में अगर मतदाताओं के पास कोई प्रमाण ही नहीं है कि वे फॉर्म जमा किए हैं या नहीं? इसमें चुनाव आयोग को भी जवाब देना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
श्री सहनी ने कहा कि हम लोग मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में हैं और हम लोग मजबूती से इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ठीक तरीके से होना चाहिए। यह चुनाव के एक साल पहले हो जाता और नहीं तो अब चुनाव के बाद हो। चुनाव आयोग को भी बिहार के लोगों की बातों को गंभीरता से सुनना चाहिए।