वीआईपी नेता संजीव मिश्रा का छातापुर के लालगंज तिलाठी पंचायत में जनसंपर्क अभियान
बोले — "छातापुर को चाहिए अब नेतृत्व और ईमानदार विकास"

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने शनिवार को छातापुर
विधानसभा क्षेत्र के लालगंज तिलाठी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर आमजनों से संवाद स्थापित किया
और उनकी स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से सुना।
पंचायत भ्रमण के दौरान श्री मिश्रा ने पाया कि इलाके में पीने के पानी की समस्या गंभीर है। राज्य सरकार की बहुप्रचारित "हर घर नल का जल" योजना यहां पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है।
श्री मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब छातापुर के ही विधायक बिहार सरकार
में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री हैं, तो फिर इस योजना की बदहाली किसकी जवाबदेही है?
"छातापुर नेता विहीन हो चुका है" — संजीव मिश्रा
अपने संवाद के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि छातापुर विधानसभा पिछले दो दशकों से उपेक्षित रहा है। ना तो आधारभूत संरचना में सुधार हुआ,
ना शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बदली। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक भ्रष्टाचार और घूसखोरी चरम पर है।
कोई भी अधिकारी इस विषय पर खुलकर बात करने को तैयार नहीं है,
क्योंकि शासन और प्रशासन की मिलीभगत से आम जनता के अधिकारों की लगातार अनदेखी की जा रही है।
श्री मिश्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब छातापुर की जनता 20 वर्षों के हिसाब की मांग करे।
उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव छातापुर के भविष्य का निर्धारण करेगा और यह चुनाव केवल एक परिवर्तन नहीं, बल्कि एक जागृति होगी।
स्थानीय नेतृत्व भी रहा मौजूद
इस जनसंपर्क कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्री शंभु मुखिया, प्रखंड संयोजक श्री मोनू मिश्रा,
लालगंज पंचायत अध्यक्ष श्री विमल कुमार, श्री इंदल मंडल, श्री रमेश मंडल, श्री आनंद मिश्रा सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।
सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि छातापुर को भ्रष्टाचार मुक्त, विकासोन्मुखी
और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए वीआईपी पार्टी को मजबूत किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में श्री मिश्रा ने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि
वे केवल चुनावी मौसम में नहीं, बल्कि हर समय जनता की आवाज बनकर उनके बीच उपस्थित रहेंगे।