खगड़िया के अलौली में गरजे मुकेश सहनी, कहा आप ताकत देंगे तो आपके हक, अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा
हमलोग लालू, कर्पूरी, अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग: मुकेश सहनी

NBLPATNA
16 फरवरी। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने खगड़िया के अलौली के गरैयाघाट में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी ताकत मिलती रहे तो हम भी आपके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनानी है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद न केवल आपकी समस्याओं का समाधान होगा बल्कि आपके हक और अधिकार भी मिलेंगे।
श्री सहनी ने यहां श्री श्री 108 श्री कमला मेला महोत्सव का उद्घाटन किया और इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर, भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और यह फायदा तब ही मिल सकता है, जब अपनी सरकार हो।
उन्होंने लोगों से पार्टी और समाज को एकजुट कर मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि हमलोग मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के लोग पांच किलो अनाज देकर वोट ले रहे हैं, जबकि हमें यह नहीं चाहिए। हमारे बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल और नौकरी चाहिए, यह हमारी लड़ाई है।
लोगों से व्यवस्था परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि अगर अभी पांच किलो अनाज लेकर वोट देते रहे तो मानिए आपकी आने वाली पीढ़ी भी पांच किलो अनाज लेते रहेगी। उन्होंने लोगों से बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और समझदार बनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पढ़ने के बाद लोग खुद अपने हक और अधिकार को समझने लगेंगे।