आरा : शाहाबाद डेयरी के प्रबंध निदेशक से मिले सचिव...

आरा : शाहाबाद डेयरी के प्रबंध निदेशक से मिले सचिव...

आरा : आरा के कतीरा स्थित शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के कार्यालय में दर्जनों की संख्या में आए हुए दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लोगों ने सचिव दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में डेयरी के नवपदस्थापित प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार से मुलाकात की।

इस मौके पर सभी लोगों ने नए एमडी को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। मुलाकात के बाद दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में दुग्ध उत्पादक किसानों की कई मांग जिसमें किसानों को कम पैसा मिलने समेत बकाए राशि का भुगतान और लंबित पड़े बोनस का वितरण समेत पैसे की कटौती और दूध के पैसे का समय से वितरण को लेकर कई समस्याओं का समाधान जल्द से कराने की प्रबंध निदेशक से मांग की गई।

वहीं, प्रबंध निदेशक ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। वहीं, उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही जो भी समस्या दुग्ध उत्पादक किसानों की है, उसका समाधान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य लोगों में श्रीनिवास तिवारी, रंजन कुमार, मदन कुमार, प्रद्युमन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार समेत चारों जिले भोजपुर, बक्सर, भभुआ और रोहतास के दर्जनों सचिव और अध्यक्ष शामिल थे।