आरा : चोरी की बाइक पर सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को मारी थी गोली, 4 गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर में शुक्रवार की सुबह रोडवेज के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस ने कांड में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घटना गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अगिआंव बाजार की है।
पकड़े गए बदमाश गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी ओम प्रकाश पाल के बेटे रौशन कुमार, रघुवंश भगत के बेटे मुकेश कुमार पाल, रघुवीर प्रसाद के बेटे अमित कुमार, कुमार पाल उर्फ राजा और सहार थाना क्षेत्र के नारी गांव निवासी कन्हैया प्रसाद का बेटा दीपक कुमार रंजन शामिल है। अमित पाल ने अपने चचेरे भाई रोशन को एक थप्पड़ मारने के प्रतिशोध में CHC संचालक को गोली मारी थी।
पुलिस ने इनके पास फायर किया हुआ दो खोखा, दो आधार कार्ड, दो एटीएम, एक हेलमेट, पांच मोबाइल, एक आर.सी. कार्ड बरामद किया है। घटना के दिन बदमाशों ने पहना हुआ कपड़ा और एक रोहतास जिले से चोरी की बाइक जो घटना के दिन प्रयुक्त की गई थी वो भी बरामद की गई है। इस संबंध में गड़हनी थाना में कांड संख्या 158/24 धारा 109(1), 61(2)/3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इधर, ASP परिचय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।
परिचय कुमार ने बताया की जख्मी संचालक सागर प्रताप सिंह अगिआंव बाजार पर एसबीआई बैंक का सीएसपी चलाने का काम करते है। बुधवार की शाम जब गड़हनी से बाइक से वापस अपने सीसी केंद्र लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से एक बाइक पर सवार दो युवक काफी तेज रफ्तार से आ रहे थे। जो उसके बाइक में टकराने से बच गए लेकिन वह कुछ दूर जाकर एक मछली दुकानदार के पास दूसरे बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद गुस्से में आकर उसने आरोपित रौशन को एक थप्पड़ झड़ते हुए कहा था कि तुम्हें बाइक चलाने नहीं आती।
इसके बाद दी रौशन ने अपने चचेरे भाई अमित से संपर्क किया और पूरी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की । संचालक को पहले रौशन गोली मारने वाला था । लेकिन अमित उसे केस में फस जाने की सलाह देते संचालक को गोली मार जख्मी कर दिया था । वारदात को अंजाम देने के बाद अमित ने बाइक को दानापुर स्टेशन के बाइक पार्किंग में खड़ा कर दिया और दीपक ने हेलमेट को आरा शहर के जगदेव नगर किराए के मकान में रखा था ।
इसी बीच शुक्रवार की सुबह जब वह बाइक से अपने घर से सीएसपी जा रहे थे। तभी पहले एक बाइक पर दो युवकों ने उनका पीछा किया और अगिआंव बाजार पर तीसरा बदमाशों के बाइक पर बैठा । उसके बाद आरोपित अमित ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर संचालक सागर को गोली मार दी। एएसपी ने बताया कि जख्मी संचालक और बदमाशों के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था। बदमाशों के द्वारा कांड में प्रयुक्त पिस्टल कहां से लाई गई है इसकी भी जांच की जा रही है।